Categories: CrimeUP

इस मकान के मलबे से आये थे इतने खण्डित शिवलिंग, एसएसपी वाराणसी ने किया खुलासा

ईदुल अमीन

वाराणसी। बीते दिनों लंका थाना क्षेत्र स्थिति रोहित नगर नाले के पास से भन्टू यादव उर्फ विजय कुमार यादव पुत्र स्व0 बनारसी यादव निवासी ब्रिजइन्क्लेव थाना भेलूपुर वाराणसी अपने रोहित नगर स्थिति प्लाट में मलवा/मिट्टी डलवा रहे थे, उसमें से कुछ टूटे फूटे स्थिति में कुछ शिवलिंग मिले। शिव लिंग मिलने की चर्चा जंगल मे आग की तरह शहर में फैल गई और मौके पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद तथा अजय राय अपने समर्थकों सहित पहुच गये। जहां प्रशासन को विरोध का सामना भी करना पड़ा और शंका ज़ाहिर किया गया कि ये शिवलिंग काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मैं हो रही तोड़फोड़ में तोड़े गए है।

पुलिस ने इस प्रकरण में पूर्व विधायक अजय राय के लिखित शिकायत पर लंका थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 1376/18 धारा 295/153बी/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर व मौके पर प्राप्त खण्डित शिवलिंगो को कब्जा पुलिस में लेकर विवेचना प्रारम्भ की गयी। विवेचना के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध की संयुक्त टीम ने प्लाट मालिक मिट्टी/मलवा भरने के ठेकेदार उसको ढोने व परिवहन करने वाले ट्रैक्टर मालिको को यह मलवा/मिट्टी उपलब्ध कराने वाले ट्राली चालक व खच्चर मालिको से विधिवत पूँछताछ एवं एक-एक स्थान का बारीकी से निरीक्षण करने के उपरान्त यह पता करने में सफलता मिली कि उक्त शिवलिंग कहाँ से और कैसे रोहित नगर तक पहुँचे।
अब तक कि तमामी विवेचना से यह तथ्य प्रकाश में आया कि भन्टू यादव उपरोक्त अपने प्लाट में सैफ अली पुत्र साबिर नि0 फारुकीनगर बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी के माध्यम से मलवा भरवाने का ठेका दिया था, उक्त कार्य के लिए सैफअली ने दो ट्रैक्टर मालिक नानक उर्फ मो0 अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल कलाम नि0 डेवढ़ियाबीर रेवड़ीतालाब थाना भेलूपुर वाराणसी तथा इम्तियाज अहमद पुत्र युसुफ नि0 फारुखनगर बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी को मलवा भरने का काम दिया। मलवा भरने के लिए नानक उर्फ मो0 अलाउद्दीन ने फारुकीनगर के एक ट्राली वाले शमसुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन नि0 फारुकीनगर थाना भेलूपुर से सम्पर्क किया। शमसुद्दीन मदनपुरा से मलवा उठाने के लिए नानक को कहा इसके अतिरिक्त नानक ने शिवाला व लंका से भी मलवा उठाया, उक्त जानकारी के बाद एक-एक करके शमसुद्दीन व नानक से पूछताछ की गयी, तो शमसुद्दीन ने मदनपुरा के पास स्थिति वह स्थान ले जाकर दिखाया जहाँ से उसने मलवा उठाया था,
वह स्थान D. 34/35 गणेश महल जो वर्तमान में सुमन मिश्रा पत्नी राजेश चन्द्र मिश्रा नि0 C. 20/1-44 रमाकान्त नगर कालोनी थाना सिगरा वाराणसी के नाम से दर्ज है एवं वहाँ बहुत जर्जर मन्दिर व बरामदा था, जिसकी छत गिरी हुयी थी,उसी बरामदे के मलवे को सुमन मिश्रा द्वारा ठेके पर साफ कराया जा रहा था। उक्त मलवे में छत गिरने के कारण तमाम शिवलिंग छत विक्षत हो गये थे,जो अन्य पत्थर के टुकडो के साथ मिल जाने के कारण स्पष्ट नही हो पा रहे है। इसी भ्रम में एवं रात के समय मलवा हटाने का कार्य होने के कारण मजदूरो को व ट्राली वाले को स्पष्ट नही हो सका, और वह छत विक्षत शिवलिंग मलवे के साथ रोहितनगर तक पहुँच गया।
वाराणसी पुलिस के इस खुलासे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि प्राप्त सभी शिवलिंग विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित नही थे।
pnn24.in

Recent Posts

मणिपुर में नही थम रही हिंसा की अग्नि, जिरीबाम जिले में बरामद हुआ एक महिला और दो बच्चो का शव, जारी है पुरे जिले में हिंसा

मो0 कुमेल डेस्क: असम सीमा के पास मणिपुर के हिंसाग्रस्त जिरीबाम ज़िले में शुक्रवार की…

23 mins ago

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…

3 hours ago

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…

4 hours ago

यूपी के झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से 10 नवजात मासूम बच्चों की हुई मौत, 37 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, देखे मौके की दिल दहला देने वाली तस्वीरे

तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…

4 hours ago