जिलाधिकारी शीतकालीन भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत मलाक पिंजरी विकास खण्ड सिराथू में चौपाल लगाकर विकास कार्यो का लिया जायजा
तबजील अहमद कौशाम्बी
कौशाम्बी, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को अपने शीतकालीन
भ्रमण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मलाक पिंजरी विकास खण्ड सिराथू में चौपाल
लगाकर एवं गांव का भ्रमण कर विकास कार्यो का जायजा लिया तथा चौपाल में
ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियां
को शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर
जिलाधिकारी ने विकास प्राथमिकताओं की योजनाओं के क्रम में स्वच्छ भारत
मिशन, आयुष्मान भारत, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, राजस्व विभाग की
समस्याओं, धान खरीद, सौभाग्य योजना, कानून एवं व्यवस्था, कार्यदायी
संस्थाओं के द्वारा कराये गये कार्यो की गुणवत्ता, सांसद निधि के कार्य, दीवार
लेखन, चाइल्ड फ्रेण्डली शौचालय, पेयजल योजना, उज्जवला योजना, सम्पर्क मार्ग का
निर्माण, ग्रामीण विद्युतीकरण, आन्तरिक गलियों एवं नालियों का निर्माण,
आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मीजल्स
रूबेला टीकाकरण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, मृदा परीक्षण, सभी प्रकार की पेंशन
योजनाओं सहित अन्य संचालित योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की तथा सम्बन्धित
अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण
ढ़ग से क्रियान्वित करते हुए पात्र लोगों को लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा
है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, आपूर्ति विभाग, दिब्यांगजन कल्याण विभाग,
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गांव में कैंप लगाकर लोगों को
योजनाओं से लाभान्वित एवं आच्छादित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनायें निःशुल्क है इसके लिए
किसी भी व्यक्ति अधिकारी या कर्मचारी को एक भी पैसा देने की आवश्यकता नहीं
है, यदि कोई व्यक्ति योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है
तो तत्काल उसके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायें, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के विरूद्ध
कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने प्रधानमंत्री आवास
योजना के पात्र लाभार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जितने भी लोग पात्रता
की श्रेणी में आते है ऐसे सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से
अनिवार्य रूप से लाभान्वित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र
लाभर्थियों की सूची बनायी गयी है फिर भी यदि किसी का नाम छूट गया हो
और वह पात्रता की श्रेणी में आता हो तो वह उसका भी नाम पात्रता सूची में
सम्मिलित कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने
लोगों से खुले में शौच कदापि न करने के लिए कहा। उन्होने लोगों से
कहा कि शौचालय का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने गांव का
भ्रमण कर कराये गये कार्यो का निरीक्षण किया तथा गांव में साफ-सफाई पर
विशेष ध्यान दिये जाने के लिए कहा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री इन्द्रसेन सिंह,
मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी श्री विजय कुमार, परियोजना निदेशक श्री राजेश
कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री गोपाल जी ओझा सहित अन्य सम्बन्धित
विभागों के अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय कौशाम्बी द्वारा प्रसारित