बुलंदशहर मोबलीचिंग – कथित गौकशी में नामज़द 7 अभियुक्तों में दो नाबालिग, एक है ११ साल तो दूसरा १२
आफताब फारुकी
बुलंदशहर: बुलंदशहर माबलीचिंग में जिस कथित गौकशी का आरोप लगा था उसमे दर्ज मुक़दमे में आज जानकारी निकल कर सामने आने लगी है। माब लीचिंग के मुख्य आरोपी योगेश राज के द्वारा दर्ज करवाए गए मुक़दमे में कुल सात नाम है और उनमे से दो नाबालिग बालक है। एक की उम्र ११ साल है तो दुसरे की १२ साल।
मुक़दमे से दर्ज कुल सात नामो में से दो नाम जो नाबालिग हैं वह है साजिद और अनस के। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इन दोनों में से साजिद 11 साल का है और अनस 12 साल का। अब साजिद के पिता यासीन परेशान हैं। यासीन का कहना है कि साजिद उनका बेटा है और अनस उनका भतीजा है। पुलिस ने आज कई घंटों तक यासीन को दोनों बच्चों के साथ थाने में बिठाए रखा। पुलिस का कहना है कि ये मुकदमा भीड़ को चौकी के सामने से हटाने के लिए लिखी गई थी। यह बात साफ है कि योगेश राज ने जानबूझकर माहौल बिगाड़ने के लिए झूठे नाम दिए।