वॉलीबॉल प्रतियोगिता हंडिया की टीम ने जीता मुकाबला
प्रदीप दुबे विक्की
गोपीगंज(भदोही) नगर के गोपपुर मे अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |प्रतिभागी आधा दर्जन टीमों मे अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए हंडिया की टीम ने रोमांचक मुकाबला जीत लिया |
गोप पुर स्थित कालीन कंपनी कुमार ओवरसीज में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसमें गोपीगंज, माधोपुर, जहांगीराबाद, पर्वतपुर, गोपपुर और कुंदौरा महादेव हंडिया प्रयागराज की टीम ने प्रतिभाग किया | क्रमवार हुए मुकाबले मे शानदार प्रदर्शन करते हुए कुंदौरा महादेव की टीम और जहांगीराबाद की टीम फाइनल मे पहुची | दोनो टीमो के बीच हुए रोमांचक मैच मे हंड़िया की टीम 23/25,22/25,24/25से जहगीरा बाद को हरा कर एक दिवसीय अंतर जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया । उत्साहित खिलाड़ियों ने हर हर महादेव का जयघोष भी लगाया| विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए अतुल सर्राफ ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। हमारे नगर में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है तमाम बच्चे विभिन्न खेल में निपुण हैं लेकिन ऐसे आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सबके सामने आती है |आज के इस भागम भाग के दौर में हर व्यक्ति के लिए खेल तथा प्रतियोगिता बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वसीम खान डॉक्टर सुधीर वर्मा प्रिंस चिंटू लक्ष्मण मोहित जितेंद्र मुटूरु यादव व अन्य मौजूद लोग उपस्थित रहे|