शहर में रात में भी होगी बिजली चेकिंग बिजली चोरी करने वालो की अब खैर नही
गौरव जैन
रामपुर: बिजली चोरी से हो रहे लाइन लास तथा उपकेंद्रों पर बढ़ रहे लोड पर लगाम लगाने को बिजली विभाग ने रात में चे¨कग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रात के समय लोड वृद्धि और बिजली च
रामपुर: बिजली चोरी से हो रहे लाइन लास तथा उपकेंद्रों पर बढ़ रहे लोड पर लगाम लगाने को बिजली विभाग ने रात में चे¨कग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रात के समय लोड वृद्धि और बिजली चोरी ज्यादा होने से बिजली विभाग ने लोगों के घरों पर रात आठ बजे के बाद छापामारी करने के आदेश दिए हैं। बिजली विभाग दिन में चे¨कग अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ कारवाई कर रहा है, लेकिन कुछ लोग रात में बिजली चोरी करते है और सुबह होते ही अपने तार हटा लेते हैं, जिससे रात में बिजली चोरी कर रहे लोगों को पकड़ा नहीं जा रहा है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग ने टीम बनाई है। यह टीम रात में चे¨कग करेगी। बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग अंडरग्राउंड लाइनों के बॉक्स में कनेक्शन दिए गए थे। रात होते ही आसपास के लोग बिजली बॉक्स खोलकर उसमें तार जोड़ कर बिजली चोरी करते है। अब अगर कोई बॉक्स का डिब्बा खुला मिला या ताला टूटा मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जिन लोगों के उस बॉक्स से कनेक्शन हैं। उनके खिलाफ एफआईआर की जाएगी। इस दौरान बिजली उपकेंद्रों पर लोड की भी जांच होगी। चे¨कग से पूर्व उपकेंद्रों का लोड दर्ज किया जाएगा और चे¨कग के बाद भी लोड दर्ज कर देखा जाएगा कि कितनी बिजली चोरी की जा रही थी। अधिशासी अभियंता सचिन कुमार का कहना है बिजली की अंडरग्राउंड लाइनों के बॉक्सों की रात को चे¨कग की जाएगी। अगर कोई बॉक्स का खुला पाया जाता है या फिर उसका ताला टूटा पाया जाता है तो उस बॉक्स जिन लोगों के कनेक्शन है। उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।