Categories: MauUP

ओडीएफ ओलंपिक खेल के प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाग कर रहे युवा वर्ग

मुकेश यादव

मधुबन (मऊ): खेलेंगे जमकर, स्वच्छता के दम पर वाक्य सूत्र को अपने जीवन मे उतारने की ललक लिए ओडीएफ ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाग कर रहे युवा वर्ग न्याय पंचायत दुबारी के प्रतिभागियों का जलवा देख लोगों की ललक स्वच्छता के प्रति बढ़ती दिखी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान दुबारी रंजना सिंह, नोडल अधिकारी जेपी तिवारी व ग्राम पंचायत अधिकारी आद्याशंकर मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया।

विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के न्याय पंचायत दुबारी स्थित जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत दुबारी, धरमपुर विसुनपुर, सुआह, भठिया, लोकया, मोलनापुर मिश्रौली, गंगऊपुर, रमऊपुर तालरतोय के युवाओं ने खेल में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रधान रंजना सिंह कहा कि खेल से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है। प्रतिभागियों को शपथ दिलाते हुए स्वच्छता को अपनाने तथा गंदगी न फैलाने का आह्वान करते खुले में शौच न करने की लोगों से अपील किया। इस आयोजन में दौड़, कबड्डी, बालीबाल, कुश्ती, लम्बी व ऊंची कूद सहित विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। छात्राओं की परेड की सलामी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी आद्याशंकर मिश्र ने लिया।

इसमें 100 मी. बालक वर्ग की दौड़ में सज्जाध (धरमपुर) प्रथम व अमित चौहान (सुआह) द्वितीय, बालिका वर्ग में लोकया की नीलम प्रथम व गंगऊपुर की सोनम यादव द्वितीय, 200 मी. में बालक वर्ग में नकीहवा के उमा यादव प्रथम, महुवानी का सोनू सोनू चौहान द्वितीय व बालिका वर्ग में सुआह की राधा प्रथम, गंगऊपुर की सोनम द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय स्थान अर्जित की। जबकि 400 मी. बालिका वर्ग में गंगऊपुर की सोनम प्रथम, रिंकी द्वितीय व दुबारी की अंजली तृतीय, बालक वर्ग में कौड़ीपुर के अनीश यादव प्रथम, बृजेश यादव द्वितीय स्थान पर रहा। बालीवाल में दुबारी की टीम विजेता तथा रमऊपुर की टीम उपविजेता रही।

इसमें मनीष सिंह व मुकेश सिंह का रोमांचिक प्रदर्शन देख दर्शकों उत्साहवर्धन किया। कुश्ती में नकीहवा के असमत, भठिया के गुलशन ने बाजी मारी। जबकि कई कुश्तियां बराबरी पर रही। कबड्डी में विग्रहपुर, दुबारी, मोलनापुर आदि टीम अव्बल रही। अन्त मे विजेताओं को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डा. जयप्रकाश तिवारी व संचालन राजबहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि दुबारी अनिल सिंह, भाजपा के युवा नेता अभिषेक सिंह, मोती चौहान, पीएचसी दुबारी के प्रभारी डा.इर्शाद अहमद, सुशील पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मोलनापुर रमेश यादव, प्रधान गंगऊपुर उमेश राजभर, प्रधान श्रवन गोंड, प्रधान प्रतिनिधि रामअशीष यादव, जिला स्काउट मास्टर ओपी मौर्य, दिलीप कुमार सिंह, श्रीकांत प्रसाद, योगेन्द्र कुमार, बद्रीनाथ यादव, धीरेन्द्र सिंह, सर्वदानंद उपाध्याय, महेश उपाध्याय, रामप्रवेश यादव, सर्वे यादव आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

13 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago