Categories: National

कुंभ में आग की घटना पर गृह मंत्रालय ने दिए जांच के निर्देश

अंजनी राय

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक-सांस्कृतिक समागम के रूप में आयोजित दिव्य और सुरक्षित कुंभ के प्रथम शाही स्नान से ऐन पहले दिगंबर अनी अखाड़े में लगी भीषण आग के दौरान नौ शिविरों के स्वाहा होने की घटना की गृहमंत्रालय ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में फायर सर्विस के डीजी से जानकारी तलब कर ली गई है।

गृह मंत्रालय के इस कदम के बाद मंगलवार को जांच टीम यहां पहुंच गई। इसके बाद अखाड़े में आग पर काबू पाने को लेकर वाहवाही बटोर रहे अग्निशमन विभाग के अधिकारी सकते में आ गए हैं। पता चला है कि आग बुझाने के लिए पहुंचा फायर सर्विस का दमकल तमाम कोशिशों के बाद स्टार्ट ही नहीं हो सका और आग एक से दूसरे शिविरों में फैल गई। इस मामले में अग्नि शमन विभाग के कुछ अधिकारियों पर गाज गिरने के संकेत मिले हैं।

आग लगने की घटना की जांच के लिए लखनऊ से पहुंचे संयुक्त निदेशक फायर सर्विस जेकेसिंह ने अखाड़े के पीठाधीश्वर, महंत के अलावा अन्य प्रभावित संतों-भक्तों से जानकारी जुटाई। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया गया कि दिगंबर अनी अखाड़े में जहां आग लगी, उसके चंद कदम पर ही फायर स्टेशन है और शिविरों से धुआं उठते देखकर तत्काल दमकल रवाना कर दिया गया था। इस हादसे में चित्रकूट बैठक के भंडारी समेत तीन लोगों के झुलसने की भी जानकारी दी गई।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago