फ़ारुख हुसैन
लखीमपुर-खीरी। जिले की पलिया तहसील में पलिया नगर व्यापार मण्डल के तत्वावधान में नव वर्ष 2019 के प्रारम्भ पर एक कार्यक्रम का आजोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं खीरी की पुलिस अधीक्षक पूनम ने जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जनता से सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि एसपी पूनम को पलिया माण्टेसरी स्कूल की प्रधानाचार्या रत्ना बाजपेयी, यथार्थ सेवा समिति की अध्यक्षा बीना गुप्ता, अनामिका मिश्रा, कुन्ता अग्रवाल, सीमा गुप्ता, गौरव गुप्ता, अनूप गुप्ता व पूर्व पालिकाध्यक्ष केबी गुप्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि खीरी जिले में वह पूर्ण रूप से अपराधों का खात्मा करने के लिए कटिबद्ध हैं। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को जनता की खास जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की घटना/अपराध की जानकारी होने पर तत्काल सीओ या प्रभारी निरीक्षक को दें। सूचना देने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी। यदि स्थानीय पुलिस की ओर से किसी प्रकार की देरी होती है तो मामले की जानकारी मेरे सीयूजी नम्बर 9454400284 पर दे सकते हैं। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार एनके मिश्रा, ओमप्रकाश सुमन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सन्तोष साह मुन्ना, सीमा गुप्ता व दीपिका गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व्यापार मण्डल के महामन्त्री/वरिष्ठ अधिवक्ता अमित महाजन ने किया। कार्यक्रम के अन्त में व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित सहभोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित व्यापार के सभी पदाधिकारियों, व्यापारियों, नगरवासियो व पत्रकारों ने एक साथ भोजन किया। इस मौके पर पलिया नगर के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही।
आफताब फारुकी डेस्क: गृह मंत्रालय ने कहा है कि भारत सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक…
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…