अंजनी रॉय
सूचीबद्ध अस्पतालों पर निशुल्क, जनसेवा केंद्रों पर 30 रुपये प्रति कार्ड
बलिया: जिलाधिकारी भवानी सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 20 जनवरी से 30 जनवरी तक एक अभियान चलेगा। जनपद के सूचीबद्ध 11 अस्पतालों पर निशुल्क गोल्डन कार्ड बनेगा, जबकि जिले के सभी जनसेवा केंद्र पर 30 रुपए चार्ज देकर गोल्डन कार्ड बनवाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि जनसेवा केंद्र पर अधिक पैसे की वसूली करने की शिकायत पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ हरिनंदन प्रसाद को 8931062539 पर शिकायत करनी होगी।
सोमवार की देर शाम तक हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में मिले निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को अभियान की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराते रहने को भी कहा है। उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में एक लाख 78 हजार लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जाना है, जिसके सापेक्ष 26 हजार कार्ड बन चुके हैं।
यह अस्पताल है सूचीबद्ध
आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, जनपद में 11 सूचीबद्ध अस्पताल है। महावीर हॉस्पिटल, जीवन ज्योति अस्पताल, अपूर्वा नर्सिंग होम, सिटी हॉस्पिटल, बलिया ट्रामा सेंटर, गौरव नर्सिंग होम, सत्या हॉस्पिटल, शारदा हॉस्पिटल और अशर्फी हॉस्पिटल सूचीबद्ध है,जहां प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मरीजों का निशुल्क इलाज होगा।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…