गौरव जैन
रामपुर. आज एसपी रामपुर शिव हरि मीड़ा ने पुलिस लाइन में व्यापारियों के साथ बैठक की जिसमे 100 डायल के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में जानकारी दी और बताया कि 85 % मामले मोके पर ही निस्तारण कर दिए जाते है तथा व्यापारियों से 100 डायल को और ज्यादा अच्छा करने के लिए सुझाव मांगे ।
शाह मालिक साहाव ने कहा कि शांति कमेटी की बैठक में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति ही होना चाहिए आपराधिक परवर्ती के लोगो को उसमे आने से रोका जाए । भाजपा एवम व्यापारी नेता श्रीश गुप्ता ने निवेदन किया कि गांधी समाधि से मुरादाबाद जाने का जो नया रास्ता बनाया गया है वहाँ पर रात को बहुत सुनसान रहती है शहर के लोगो का आवागमन अब उस रास्ते से ज्यादा हो गया है वहाँ भी रात को डायल 100 की व्यवस्था की जानी चाहिए । व्यापार मंडल के नगर मंत्री राम गुप्ता ने जनता के लिए अपील करी की अपने बच्चों को जीवन दीजिये न कि बाइक और रोग साइड आने वाले वाहनों पर पेनल्टी लगानी चाहिए तथा हर डिवाइडर पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करी जानी चाहिए व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नरेश अरोरा जी ने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित एवम सभ्य लोगो को एसपीओ का पद दिया जाए जिससे समाज से अपराध कम किया जा सके जिस जगह पुलिस तुरंत नही भी पहुच पाती है तो एसपीओ पदाधिकारी मोके पर अपराध होने से रोक सके ।
जिला मंत्री जगन्नाथ चावला जी ने अपने साथ घटे एक किस्से पर डायल 100 की बहुत प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया । हरीश अरोरा जी ने कहा कि उनकी दुकान मैन हाईवे पर है वो अक्सर तेज़ वाहन चलाने वालों के चक्कर मे दुर्घटना देखते रहते है इसलिए सिविल लाइंस हाईवे पर जगह जगह स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए जिससे दुर्घटना न हो सके । व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा जी ने एसपी रामपुर का आभार व्यक्त किया कि उनके कहने पर आपने जल्दी बैठक का आयोजन किया और व्यापारियों की समस्या सुनी । जनता और पुलिस के बीच लगातार संवाद होते रहना चाहिये जिससे जनता पुलिस से डरे नही पुलिस को अपना मित्र समझे और अपनी समस्या को पुलिस के सामने रख सके और कोई भी अप्रिय घटना को पुलिस को बता सके उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि डायल 100 को शहर के बाहरी इलाको में रहना चाहिए शहर में डायल 100 की बाइको को लगाना चाहिए जिससे तुरन्त मोके पर पुलिस पहुच सके क्योंकि शहर में थाने की जीप और गाड़िया मौजूद है तथा ग्रामीण इलाकों की भी सुरक्षा बेहतर हो सकेगी , डायल 100 मिलते समय दिक्कतें आती है
तुरन्त मिल नही पाता है तो इसके लिए ऐसा कोई सिस्टम या बूस्टर लगाया जाए जिससे 100 नम्बर तुरन्त मिल सके । सभी के सुझाव और शिकायतें सुनने के बाद एसपी शिव हरि मीड़ा ने कहा कि आप सबकी समस्या का समाधान किया जा रहा है रामपुर में जल्द ई चालान की व्यवस्था शुरू होने वाली है अगर कोई रॉन्ग साइड या ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका चालान उसके घर पहुच जाया करेगा , एसपीओ के लिए 7 दिन के अंदर सभी थानों में फॉर्म उपलब्ध करा दिए जाएंगे वहाँ से फार्म भरकर थाने में जमा कर दिए जाएंगे जिससे उन लोगो के कार्ड जल्दी ही बनाकर दिए जायेंगे और उन सभी व्यक्तियों से जरूरत पर सेवा भी ली जाया करेगी और कहा कि कोई भी समस्या किसी को भी होती है तो सम्बंधित थाने में उसकी सूचना जरूर देनी चाहिए जिससे उसका समाधान समय पर हो सके । इस मौके पर जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी , व्यापारी अजय अग्रवाल , प्रदीप खंडेलवाल , गोल्डी सिंह , गुलशन अरोरा , कांग्रेसी नेता मामून शाह , और फरहत अली खान एवम प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे ।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…