प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही)जिले में शनिवार की सुबह स्कूली वैन में लगा गैस सिलेंडर फटने से वैन में सवार लगभग आधा दर्जन स्कूली मासूम बच्चे झुलस गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। घायल सभी बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया गया है। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
स्कूली बच्चों के अभिभावक स्कूल संचालक, वैन चालक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए है। मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल की वैन शनिवार की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। बताया जाता है कि उक्त स्कूली वैन रसोई गैस सिलेंडर से चल रही थी। जैसी ही वह कोतवाली क्षेत्र के नथईपुर गांव के समीप पहुंचे तभी वैन में धमाके के साथ आग लग गई। स्कूल वैन में लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। आग लगने से वैन में सवार लगभग सभी बच्चे झुलस गये। वैन में सवार स्कूली बच्चों की चीख-पुकार शुरू हो गई।
आनन-फानन में आस-पास के लोगो ने झुलसे सभी बच्चों को महाराजा चेत सिंह जिला चिकित्सालय उपचार हेतु ले आये। जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। स्कूली बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रसोई गैस सिलेंडर लगाकर चलने वाले स्कूली वैन के खिलाफ सम्बन्धित विभाग के अधिकारी पूरी तरह लापरवाह बने हुए है। जिससे आक्रोशित अभिभावक स्कूल संचालक व वैन चालक सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं। जिला अस्पताल पर घायल स्कूली बच्चों के अभिभावकों सहित काफी लोगो की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…