Categories: National

मंदसौर भाजपा नेता हत्याकांड – गर्म हुई सियासत के बीच पुलिस को प्राथमिक जाँच में मिला यह अहम् मुद्दा

अनिला आज़मी

मंदसौर: सियासत तेरे कितने रूप होते है। हर मुद्दे पर जारी सियासत अब मौत पर भी अपने रंग दिखाती है। मामला कल शाम मंदसौर में हुई भाजपा नेता की हत्या से जुडा है। कल शाम से ही एक दल विशेष के द्वारा भाजपा नेता की हत्या का कारण कांग्रेस सरकार को करार देने का सोशल मीडिया पर प्रयास हो रहा था। इस दौरान इसके सम्बंधित पोस्ट भी खूब जमकर वायरल हो रहे थे। इसी बीच पुलिस के दावो ने सियासत पर कुछ तो लगाम लगा दिया है जब पुलिस ने आरोपी के पहचान का दावा करते हुवे बताया है कि हत्या का कारण संपत्ति विवाद था। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मनीष बैरागी के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी मनीष प्रहलाद बंधवार से एक सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम कराना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आपसी कहासुनी हुई थी। इसके बाद मनीष ने बीजेपी नेती को गोली मार दी थी। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

उधर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से अगले दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंदौर और मंदसौर मामले को लेकर मेरी बात डीआईजी से हुई है। मैनें उन्हें आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, बीजेपी मंदसौर मामले को लेकर कांग्रेस सरकार की लाचार कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हत्या को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर प्रहलाद बंदवार की हत्या को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बिल्डर संदीप अग्रवाल की हत्या मामले में भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए शिवराज सिंह चौहान और राकेश सिंह मंदसौर जाएंगे । इन सब के बीच मंदसौर हत्या को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस आरोपी मनीष को बीजेपी का कार्यकर्ता बता रही है। गौरतलब है कि मंदसौर में गुरुवार शाम बीजेपी के नेता मंदसौर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की हत्या कर दी गई थी।

प्रहलाद बंधवार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सर में गोली मारी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि मोटर साइकिल सवार गोली मारने के बाद अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर पैदल भाग खड़ा हुआ। मामले की जानकारी मिलने के बाद मंदसौर में सनसनी फैल गई थी। पुलिस प्राथमिक तौर पर जमीन विवाद के चलते हुई घटना बता रही है।

pnn24.in

Recent Posts

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

6 mins ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

51 mins ago

मणिपुर हिंसा: केंद्र सरकार ने टेलीकाम कंपनियों को 5 साल का कॉल डाटा सुरक्षित रखने का दिया निर्देश

ईदुल अमीन डेस्क: केंद्र ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में दूरसंचार ऑपरेटरों को नागरिकों के सभी कॉल…

1 hour ago