Categories: Mau

जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता हुई आयोजित

मुकेश यादव

 

मऊ :ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद मऊ खेलेगें जमकर स्वच्छता के दम पर जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता नेहरू युवा केन्द्र युवा कल्याण एवं विकास दल तथा स्वच्छ भारत समिति मऊ के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोटर्स स्टेडियम, मऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ नन्ने मुन्ने बच्चियों द्वारा गीत प्रस्तुत कर किया गया। जनपद के नौ विकास खण्डों से ग्राम पंचायतों के बालक एवं बालिकाओं द्वारा अलग-अलग खेलों का प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कइयां, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के बालकों द्वारा पीटी विशेष प्रदर्शन तथा योगा किया गया। उक्त अवसर पर स्वच्छता शपथ मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी अतुल वत्स द्वारा बताया गया कि महात्मां गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तब्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूगां। हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मै न गन्दगी करूंगा न किसी और को करने दूगां। सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूंगा। मै यह मानता हूं कि दुनियां के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गन्दगी नहीं करते और न ही होने देते है। इस विचर के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से करवाऊंगा। वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घण्टे दें। इसके लिए प्रयास करूंगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरह बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक खेल कराने का मुख्य उददेश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। खेल प्रतियोगिता कबडडी बालक वर्ग रानीपुर प्रथम एवं मुहम्मदाबाद गोहना द्वितीय, कबडडी महिला वर्ग रानीपुर प्रथम एवं फतहपुर मण्डाव द्वितीय, 100 मी0 दौड पुरूष वर्ग में सचिन कुमार यादव दोहरीघाट प्रथम, रंजेश राज रतनपुरा द्वितीय, 100 मी0 दौड़ महिला वर्ग में रानी यादव कोपागंज प्रथम, शोभा फतहपुर मण्डांव द्वितीय, 200 मी0 दौड पुरूष वर्ग में सुनिल राजभर मु0बाद प्रथम, महिला वर्ग में रानी यादव कोपागंज प्रथम, 400 मी0 दौड पुरूष वर्ग में सुनिल राजभर मु0बाद प्रथम, महिला वर्ग में महिमा गुप्ता रतनपुरा प्रथम, गोला फेक पुरूष वर्ग में राजकुमार राजभर कोपागांज प्रथम, महिला वर्ग में गिरिजा विश्वकर्मा प्रथम, लम्बी कूद पुरूष वर्ग में अजय भाद्ववाज रतनपुरा प्रथम, महिला वर्ग में रानी यादव कोपागंज प्रथम, कुश्ती पुरूष वर्ग में राहुल यादव परदहां 57 किग्रा मे प्रथम, कमल चैहान दोहरीघाट 61 किग्रा मे प्रथम, अरविन्द परदहां 65 किग्रा मे प्रथम, सुरजीत यादव परदहां 70 किग्रा मे प्रथम, कुश्ती महिला वर्ग में ज्योती गुप्ता रतनपुरा 50 किग्रा मे प्रथम, शिल्पा स्वराज परदहां 53 किग्रा मे प्रथम स्थान प्राप्त किये।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी एस0पी0सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ0पी0त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर डा0 अंकुर लाठर, उप जिलाधिकारी मुहम्दाबाद गोहना नोडल अधिकारी ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक अतुल वत्स, उप जिलाधिकारी मधुबन निरंकार सिंह, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी छोटेलाल तिवारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष कुशवाहा, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ओ0पी0मिश्रा, पंचायत राज विभाग से अनामिका त्रिपाठी, अजय शर्मा, छविलाल यादव, सतिश गुप्ता सहित ग्राम प्रधान व अध्यापक उपस्थित रहे।

aftab farooqui

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago