मुकेश यादव धन्नो सिंह
मधुबन (मऊ ):नगर पंचायत के ब्लाक संसाधन केंद्र पर बुद्धवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पांच दिवसीय ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि कक्षा एक से पांच तक के परिषदीय बच्चों में सीखने की क्षमता व समझ को बढ़ाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि कक्षा 01 से 02 तक के बच्चों की शैक्षिक संप्राप्ति कम होती है। इस कारण छात्र-छात्राएं कक्षा के अनुरूप दक्षता सीख नही पाते हैं तथा वे पिछड़ जाते हैं
जिससे उनका शैक्षिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। बच्चों की इसी सीखने की क्षमता को बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालयों में ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम दो लक्ष्य समूहों में चलाया जाएगा। एक समूह कक्षा 01 व 02 के छात्र-छात्राओं का होगा, जिसमें बच्चों को पठान कौशल में सरल वाक्यों को पढ़ना और समझना व गणना में 01 से 20 तक के अंकों की पहचान और 20 तक अंकों द्वारा सरल गणितीय सक्रियाएं कर पाना दिखाया जाएगा। इसी तरह दूसरा समूह में कक्षा 03, 04 व 05 के छात्र-छात्राओं को होगा। इसमें पठन और लेखन कौशल में बच्चों को सरल अनुच्छेद पढ़ना और समझना, विचारों की मौखिक व लिखित अभिव्यक्ति का पाना व गणना में 01 से 100 तक अंकों को पहचानना और आरंभिक संक्रियाएं का पाना सिखाने का लक्ष्य होगा। इस कार्ययोजना में विशेष रूप से ब्लाक सन्दर्भदाता शंशाक शेखर पाण्डेय, ज़मील अहमद,संजीव सिंह तथा सूर्य कान्त तिवारी द्वारा विकसित शिक्षण सामग्री तथा वर्कशीट्स, टेस्टिंग टूल्स और चार्ट-पोस्टर टीएलएम का प्रयोग कर शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि हेतु सुझाव दिया गया ।इस मौके पर जिला सन्दर्भदाता चन्द्रपीड मिश्र व शैलेश पाण्डेय सहित राधेश्याम पाण्डेय, कन्हैया यादव, अमित सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…