शाहरुख खान
संवाददाता,लखनऊ
– राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में बीती 3 जनवरी की रात्रि सर्राफा व्यापारी के घर पड़ी डकैती के बाद एसएसपी ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक्स्ट्रा पुलिसकर्मियों को किया तैनात।
– उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के अवसर पर बदमाशों ने गोसाईंगंज में सर्राफा व्यापारी को उसी के घर मे बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की थी । जिसके बाद लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बदमाशों से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 61 पुलिस कर्मियों को तैनात किया है । जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग खुद को महफूज समझें और पुलिस भी डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगा सके । बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो 61 पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं, जिसमें 12 हेड कांस्टेबल और 49 कांस्टेबल होंगे । इन सभी पुलिसकर्मियों को गोसाईगंज, नगराम, निगोहां, मोहनलालगंज, इटौंजा, बख्शी का तालाब, काकोरी, माल और मलिहाबाद थानों में तैनाती दी गई है । इस तैनाती में कई ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं जो कई महीनों से लाइन हाजिर चल रहे थे, जिन्हें बहाल करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा में लगाया गया है ।
आपको बताते चलें कि 2018 की शुरुआत में भी ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड का फायदा उठाकर डकैतों ने जमकर उत्पात मचाया था । साथ ही कई बार पुलिस से आमना-सामना होने पर फायरिंग कर मौके से भाग निकले थे, लेकिन इस बार एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पहले से ही डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है ।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…