गौरव जैन
रामपुर। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार प्रबंधक कमेटी की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में कीर्तन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया गया। जगह-जगह प्रभातफेरी का स्वागत हुआ। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब पर वापस पहुंचने के बाद निशान साहिब को चोला चढ़ाया गया। प्रभात फेरी शास्त्री नदर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार से शुरू हुई और शहर के मुख्य मार्गों पर घूमते हुए सिविल लाइंस गुरुद्वारा साहिब पर पहुंचकर संपन्न हुई।
प्रभात फेरी में महिला श्रद्धालुओं ने कीर्तन करते हुए गुरु की महिमा का वर्णन किया। इसके साथ ही वाहे गुरु का खालसा, वाहे गुरु की फतेह के जयघोष गूंजते रहे। जगह जगह श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी में शामिल लोगों को जलपान कराया और कई स्थानों पर प्रभात फेरी बिभिन्न संघठनो ने स्वागत किया गया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब को चोला चढ़ाने की रस्म हुई। गुरुवार को कमेटी की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही गुरुद्वारे में भी रागी जत्थे संगत को निहाल करेंगे।
इस दौरान निहाल सिंह, गुरजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह चिटकारा, मंजीत सिंह, अवतार सिंह बिट्टू, रघुवीर सिंह उप्पल, अमरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरदर्शन सिंह,गुरदीप सिंह, मनमोहन सिंह, हरपाल सिंह, जगजीत सिंह, जसपाल कौर, चरन मासी, सुरजीत कौर, रंजीत कौर, गुरमीत कौर आदि मौजूद रहे।
व्यापार मंडल की ओर से किला गेट पर प्रभात फेरी का धूमधाम से स्वागत किया जिसमें जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा , युवा जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा , राम गुप्ता , प्रदीप खण्डेलवाल , हरीश अरोरा , नरेश अरोरा , अजय अग्रवाल , गप्पल भाई , गौरव जैन , सी पी रस्तोगी आदि मौजूद रहे उसके आगे किला कैम्प गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्वागत किया गया जिसमें मनीष खुराना , सत्यम भाटिया , हरमेश भाटिया , सुनील कुमार आदि मौजूद रहे ऐसे ही मुस्लिम संघठनो ने हम एकता मंच से शादाब भाई , अर्शी भाई , फैज़ान खान ने स्वागत किया शिवि प्लेस पर ह्यूमन राइट ने प्रभात फेरी का स्वागत किया जिसमें राजीव अग्रवाल , शैलेन्द्र गोयल , शोभित भटनागर , एड दीपक गुप्ता , अंकित रस्तौगी आदि शामिल रहे । प्रभात फेरी में आस पास के छेत्र के सिख समाज के लोगो ने भाग लिया ।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…