गौरव जैन
रामपुर जनपद में आज दिनांक 10 जनवरी 2019 को भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन रामपुर के पास एकत्रित हुए किसानों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा सरकार किसानों के साथ झूठा खेल खेल रही है सरकार कहती है हम 14 दिन में गन्ना भुगतान करा रहे हैं जबकि सबसे ज्यादा बकाया उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर है सरकार कह रही है हम सबसे महंगी एमएसपी पर धान खरीद कर रहे हैं जबकि अन्य राज्यों में उससे महंगा धान बिक रहा है और उत्तर प्रदेश में तो किसानों का धान क्रय केंद्रों पर बिकी ही नहीं रहा है जब वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस के सीजन को भी लगभग 3 महीने हो गए तब भी पिछले सीजन का भुगतान नहीं हुआ है और मुख्यमंत्री जी कहते हैं अगर 31 दिसंबर तक बकाया भुगतान नहीं हुआ तो चीनी मिल मालिक जेल भेज दिए जाएंगे हम पूछना चाहते हैं
योगी जी आपने इन 10 दिनों में कितने चीनी मिल मालिकों को जेल भेजा आज का यह कार्यक्रम सरकार की इसी तरह झूठी योजनाओं की पोल खोलने के लिए रखा गया है और चेतावनी दी अगर 1:00 बजे तक किसानों का भुगतान नहीं होता तो किसान रेलवे ट्रैक पर जाकर अनिश्चितकाल के लिए रेल रोकेंगे प्रांतीय उपाध्यक्ष परशुराम शर्मा ने कहा सरकार जहां एक और घोषणा कर रही है कि हमने यूरिया का रेट घटाकर 266 रु० कर दिया है जबकि पूरे उत्तर प्रदेश में खुलेआम 300 रू० का यूरिया बिक रहा है जब फास्फेट उर्वरक पर रेट बढ़ाया गया था तो मात्र 10 दिन में नए रेट का एनपीके डीएपी बाजार में आ गया था यह सरकार की किसान विरोधी नीति हम सहन नहीं करेंगे और लोकसभा चुनाव में सरकार का वही हाल करेंगे जो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में किया है और कहां अगर आज तक का पूरा गन्ना भुगतान नहीं हुआ तो हम रेल सहित कोई भी यातायात का साधन नहीं चलने देंगे और रेलवे ट्रेक को अनिश्चित काल के लिए बंद रखेंगे रामपुर से कोई भी ट्रेन आगे नहीं जाने देंगे चाहे हमें जेल हो जाए या हमारी जान चली जाए उसके बाद सभी किसान किसान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है गन्ने का भुगतान करो भुगतान करो भुगतान करो आदि नारेबाजी करते हुए रेलवे ट्रैक पर जाने लगे किसान के हुजूम को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर जिला गन्ना अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट किसानों के बीच पहुचे गन्ना अधिकारी ने किसानों को बताया कि पिछले सत्र का पूरा भुगतान और इस सत्र का 18 दिसंबर तक का भुगतान कर दिया हैइस सत्र का कुल लगभग 74 करोड़ रुपए का भुगतान सभी चीनी मिलों से करा दिया गया है जिसके चेक और वाउचर भारतीय किसान यूनियन असली के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को दिखाएं और आश्वासन दिया आगे निमित्त रूप से 14 दिन में भुगतान करा दिया जाएगा जिस पर किसान शांत हो गए और रेलवे ट्रैक जाम करने के इरादे को बदल दिया साथ ही महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा साथ ही सरकार की पोल खोलते पंपलेट लिपटे गन्ने के टुकड़े आने जाने वाले यात्रियों को वितरित किए प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय सचिव बाबू अली मंडल सचिव खलील अहमद नगर अध्यक्ष फहीमुद्दीन मुन्ना मलिक इरशाद अली पाशा फिरोज अली पाशा अमरपाल यादव पुष्पा अंशु विनोद सागर मखदूम अली सैयद तलत मियां आसमा बी शाह जमान खान जुबैद खान गुलजार खान देवेंद्र गंगवार फारूक अहमद सोनू सिंह शारीक अली पाशा एहतेशाम अली पाशा नोमान अली पाशा अदीब अली पाशा ओस अली पाशा विनोद कुमार मुशाहिद हुसैन शाकिर अली आदि लोग मौजूद थे ।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…