अनिल कुमार
पटना. मोदी सरकार और उसकी नीतियों पर हमेशा से हमलावर रहे भाजपा सांसद और पूर्व अभिनेता शत्रुधन सिन्हा ने इस बार एक बयान देकर सियासी हलके में हलचल पैदा कर दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इन दिनों यह कहा जा रहा है कि उन्हें पार्टी टिकट देगी या नहीं? लेकिन सवाल तो यह है कि वे टिकट मांगेंगे क्या? वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह कोई नहीं पूछता। शत्रुघ्न सिन्हा पटना में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना जमकर किया। यह भी कहा कि उन्होंने हमेशा देश को पार्टी से बड़ा माना है।
विदित हो कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अपने पार्टी लाइन के खिलाफ बयानों के लिए जाने जाते हैं। पार्टी ने उन्हें फिलहाल हाशिए पर रख दिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा उन्हें चुनाव का टिकट न दे। वही दूसरी तरफ जानकर मानते है कि काशी से मोदी अगर चुनाव लड़ते है तो उनके खिलाफ शत्रुधन सिन्हा चुनाव का बिगुल फुक सकते है। यदि इस समीकरण को मान लिया जाए तो फिर वाराणसी लोकसभा सीट पर घमासान होने और मोदी के लिये मुश्किल खडी होने की संभावना बढती जा रही है। कारण है कि उनके खिलाफ हार्दिक पटेल और अनुप्रिया पटेल के भी चुनाव लड़ने की संभावना है। शत्रुधन सिन्हा के भी चुनावों में आने पर भाजपा के वोट बैंक में सेंधमारी की संभावना बढ़ जायेगी क्योकि पुराने कई भाजपा नेता जो मोदी के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहते है उनके भी चुनाव प्रचार में आने की संभावना बढ़ जायेगी जो भाजपा के लिये मुश्किलें खडी कर सकता है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…