Categories: AllahabadUP

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्रों का वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन ‘1 के’ पार

तारिक खान

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुरा छात्रों के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन पोर्टल में देश-दुनिया से रजिस्ट्रेशन कराने वाले पुरा छात्रों की संख्या एक हजार पार पहुंच गई है। इस वेब पोर्टल का गठन नवंबर 2018 में किया गया था। पुरा छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के डेटा सेल ने एक रजिस्ट्रेशन फार्म भी गूगल के माध्यम से जारी किया था। इसको लेकर पुरा छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।

पहली बार अस्तित्व में आया वेब पोर्टल

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डेटा सेल के चेयरमैन प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि विश्वविद्यालय में अभी तक कोई पुरा छात्र संगठन नहीं था। पहली बार पुरा छात्र संगठन के अस्तित्व में आने से काफी उत्साह दिख रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों में राष्ट्रपति भवन से लेकर विभिन्न दूतावासों में काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारियों, आइएएस, आइपीएस अफसर, राजनेता, वैज्ञानिक, अधिवक्ता, जज आदि शामिल हैं। यदि इसे आंकड़ों में देखें तो रजिस्ट्रेशन कराने वालों में राज्य सरकार के 28.9 फीसद, केंद्र सरकार के 23.2 फीसद, प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 17.9 फीसद लोग शामिल हैं। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के 4.6 फीसद, कारपोरेट 3.4 फीसद व एनजीओ में काम करने वालों की संख्या 2.8 फीसद है। प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि विदेश में रह रहे कई पुरा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यदि महिला और पुरुष के लिहाज से देखें तो रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या क्रमश: 17.9 व 82.1 फीसद है।

रैंकिंग सुधारने में महत्वपूर्ण होंगे यह आंकड़े

एनआइआरएस रैंकिंग, वार्षिक रिपोर्ट, ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजूकेशन, नैक मूल्यांकन में सभी जगह आंकड़े देने होते हैं। इन्हीं आंकड़ों का विश्लेषण कर किसी संस्थान की रैंकिंग निर्धारित की जाती है। विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट का आंकड़ा लगभग शून्य रहता है। इसका प्रतिकूल प्रभाव रैंकिंग पर भी पड़ता है। इसको देखते हुए विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर एक प्रोफार्मा अपलोड किया है। इस प्रोफार्मा को भरकर ईमेल आइडी पुरा छात्रों को अपलोड करना होगा। इसमें बेसिक जानकारियां देनी होंगी। विश्वविद्यालय के संघटक 11 महाविद्यालयों से भी सभी जानकारियां मांगी गई हैं। पुरा छात्रों का डेटा देने को कहा गया है।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago