Categories: Crime

बलिया:पिकअप पे लदे 16 गौ बंश के साथ तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

अंजनी राय

बलिया :- प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा को जरिये मुखबिर सुचना मिली की दो पिकअप संख्या BR 44 G 9514 व UP60T 2732 पर ग्राम अलावलपुर में हरेराम के ईट भट्टे के पास पशुओं को लाद रहे है जिसको वध के लिये बिहार ले जायेगे इस सुचना पर प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा मय हमराह के जब ग्राम अलावलपुर में हरेराम के ईट भट्टे के पास पहुचे तो देखे कि दो पिकप वैन BR 44 G 9514 व UP60T 2732 में कुल 11 राशि गाय व 05 बछड़े लदे हुए थे पुलिस को देखते हुए मौके से वहा खड़े चारों व्यक्ति भागने लगे जिसको आवश्यक बल प्रयोग करके पकड़ लिया.

पकडे गये तीन अभियुक्त 1- उमेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी टेढवा की मठिया थाना नरही जनपद बलिया 2- राजू यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी टेढवा की मठिया थाना नरही जनपद बलिया 3- संतोष कुमार यादव पुत्र स्व0हीरालाल यादव निवासी पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर, जिला गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया तथा 01 व्यक्ति अधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, गिरफ्तार 03अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago