Categories: Crime

17 अदद गोवंशीय पशुओं के साथ 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

उमेश गुप्ता

बलिया. एसपी बलिया द्वारा गो वंशीय पशु तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार की प्रातः में उभांव पुलिस द्वारा दो अदद पिकअप नं0 यूपी 54 एबी 8241 यूपी 30 टी 9307 में लादे गये 17 अदद गोवंशीय पशुओं के साथ 6 पशु तस्कर पकड़ने में सफलता पा लिया है। पशु तस्करों सहित पशुओ को पकड़ने के दौरान वाहन चालक ने पुलिस के रुकने के इशारों को नजर अन्दाज कर पिकअप आगे बढ़ा दिया जिससे पुलिस बाल-बाल बच गयी। और प्राणघातक हमले सहित पुलिस ने गो बध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 का मुकदमा दर्ज कर सभी न्यायालय रवाना कर दिया।

उभांव थाने के कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र प्रसाद सिंह व एसआई बीरबल यादव क्षेत्र में गश्त से लौट रहे थे। मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र के ग्राम चैकिया चैराहे पर रोकने का प्रयास किये। लेकिन चालक ने वाहन न रोक कर पुलिस पर वाहन को चढ़ा देने का प्रयास किया। लेकिन आगे जाम के वजह से दोनों पिकअप सहित सभी 17 पशु व 6 पशु तस्कर पकड़े गये।

गिरफ्तार अभियुक्तों में उमेश राजभर पुत्र लोकई, अश्वनी कुमार उर्फ राजा सा. पदारथ पुर, थाना मधुबन, जिला-मऊ, उपेन्द्र यादव पुत्र रामनाथ यादव सा0 परमानन्द का डेरा थाना रेवती, दशरथ पुत्र छीटी सा0 सूर्यपुरा थाना-मनियर, भरत यादव पुत्र स्व0 बल्ली यादव, अमजद पुत्र ग्यास सा0 रुद्रपुर थाना हल्दी जिला-बलिया के नाम शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबिल नीलमणि सिंह, आरक्षी राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव, बच्चेलाल यादव व रामप्रकाश यादव शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago