Categories: BalliaUP

तहसील दिवस – छाया रहा आखोप नहर का मुद्दा, 208 शिकायतों में 18 का तत्काल निस्तारण

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। डीएम भवानी सिंह खंगारौत के समक्ष यहां अखोप सिंचाई नहर के टूटने से पचासों एकड़ खरीफ की फसल नुकसान होने का मामला छाया रहा, डीएम सिंह ने सिंचाई विभाग के एक्सईन से तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया। दूसरा मामला शाहपुर अफगा ग्राम में कोटेदार द्वारा राशन का खाद्यान वितरण में धांधली के मामले को लेकर करीब तीन दर्जन महिलाएं डीएम के समक्ष पेश हुए। पूर्ति निरीक्षक से तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। कुल 208 आवेदन पत्रों में 18 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

डीएम खंगारौत ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वह तहसील दिवस में आने वाले मामलों का निस्तारण त्वरित गति से करे। कहा कि निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। डीएम स्थानीय तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। फरियादियो से सीधे रूबरू होते हुये उन्होने उनकी समस्याएं सुनी व मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को बुलाकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होने निस्तारण की समय सीमा निर्धारित करते हुये निर्देश दिए कि निर्धारित तिथि तक निस्तारण सुनिश्चित करें।

पिछले तहसील दिवस के लम्बित प्रकरण के सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की, और कहा लम्बित मामले तत्काल निस्तारण करें। डीएम ने लापरवाह, जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। वार्ड 7 बेल्थरा रोड निवासी आरती देवी द्वारा पेंशन का अनुरोध किये जाने पर प्रोवेशन अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उभांंव निवासी मकबूल ने वारिस प्रमाण पत्र की मांग पर तहसीलदार को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। बस स्टैण्ड बेल्थरा रोड परिसर में गन्दगी, गंदे जल भराव, की समस्या तथा वहां पर शौचालय की डिमांड पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी व ए आर एम रोडवेज़ को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया।

ग्राम पंचायत कुशहांभांड़ की प्रधान महिमा यादव के प्रतिनिधि अंगद यादव ने एक प्रतिनिधि कुशहांभाड़ स्थित माइनर के बन्धन टूटने से फसल का मुआवजा देने व माइनर सही कराने का अनुरोध किया जिस पर जिला अधिकारी ने सिंचाई विभाग के इन्जीनियर को मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने तमाम जमीनी विवादो मे तहसीलदार को निर्देश दिए कि वह राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करायें।

उप जिला अधिकारी विपिन कुमार जैन ने भी संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी । इस अवसर पर एस पी श्रीपर्णा गांगुली, जिलाविकास अधिकारी शशिमौलि मिश्र, प्रोवेशन अधिकारी के के राय, सीएमओ, एस पी राय, नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक गुफरान, बाल विकास परियोजनाधिकारी सरस्वती शाक्या, नगर पंचायत ईओ ब्रजेश कुमार गुप्ता, विद्युत विभाग के एसडीओ मिथिलेश यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी सीयर निर्भय नारायण सिंह, बीडीओ पीएन त्रिपाठी, एसएचओ राजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: विसाती तकिया कब्रिस्तान बना हुआ है क्रिकेट का मैदान, सो रहे है ज़िम्मेदारान

मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…

11 hours ago

लखीमपुर खीरी: अदरक व्यवसाई से हुई लूट का महज़ 48 घंटे में किया पुलिस ने खुलासा, घटना में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…

11 hours ago

अफगानिस्तान के तालिबान ने किया पकिस्तान पर जवाबी हमले का दावा, कहा पाकिस्तान आर्मी के सैनिक मारे गए और कई घायल हुवे

मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…

11 hours ago

दुधवा में शुरू हुई बाघों की गणना,चार चरणों में होगी बाघों गणना, बाघों की संख्या में देखने को मिल सकता है इजाफा

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…

12 hours ago

महाकुम्भ मेले के पहले खीचे जा रहे हाई टेंशन तार का टावर गिरने से कई मजदूर हुवे घायल, घायलों में एक की स्थिति गंभीर

तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…

13 hours ago