Categories: BalliaUP

बिल्थरा रोड में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हेतु दिया गया ज्ञापन

अंजनी राय

बिल्थरारोड(बलिया)। जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेन्द्र गुप्त ने यात्री सुविधा बढ़ोतरी के मद्देनजर ब्यापारियों की काफी समय से मांग को उचित ठहराते हुए शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन रेलवे बोर्ड सदस्य घनश्याम सिंह को काशी एक्सप्रेस से गोरखपुर जाते समय बिल्थरा रोड स्टेशन पर माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को सम्बोधित पत्र दिया;उक्त पत्र रेलवे बोर्ड सदस्य को देकर तहसील बिल्थरा रोड के रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की है।

गुप्त ने उक्त ज्ञापन में लिखा है कि गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस जो गोरखपुर ज0 से देवरिया – भटनी, मऊ, औड़िहार व वाराणसी ज0 होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए शालीमार तक आती है और पुनः शालीमार से गोरखपुर जाती है। रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालित करते समय क्रांतिकारी धरती बागी बलिया जिले का एकमात्र एकलौता रेलवे स्टेशन बिल्थरा रोड की उपेक्षा किया है,जो रेल मंत्रालय द्वारा आदर्श व “ए” श्रेणी का दर्जा प्राप्त स्टेशन है। उक्त स्थान पर ठहराव न देने से स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जनपद का घोर अपमान का परिचायक है। श्रीमान,आप जांच कराएंगे तो पाएंगे की पूर्वांचल कि इस धरती से काफी संख्या में रेल यात्री टाटानगर,गया जंक्शन व सासाराम के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से जुङे क्षेत्रों में व्यापार व नौकरी आदि के सिलसिले में आते/जाते हैं, किंतु बिल्थरा रोड स्टेशन पर उपरोक्त ट्रेन का ठहराव न होने से एक तरफ टाटानगर व सासाराम सहित गया जंक्शन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाले रेल यात्रियों के लिए काफी दिक्कत होती है, ट्रेन बदलने को लेकर लोग सशंकित होकर लोग निजी संसाधन व बस डिपो से जुड़े परिवहन का उपयोग आवागमन में करते हैं,उक्त ठहराव न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दूसरी तरफ रेल विभाग को प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व क्षति भी होती है।

कहा कि उक्त क्षति को केवल 2 मिनट ट्रेन ठहराव करने से रोका जा सकता है,किंतु उक्त माँग पर परिचालन महाप्रबंधक मौन है? यहां के क्षेत्रीय व्यापार मंडल व रेल सलाहकार के साथ-साथ क्षेत्रीय सांसद जी ने वाराणसी मुंशी प्रेमचंद सभागार में 18 सितम्बर की फोरम कि बैठक में जिसमे महा प्रबंधक ने उक्त मांग को उचित बताते हुए मांग पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को भेजने तथा उसकी कापी संबंधित मा0सांसद को देने का आदेश अधिनिष्ठ अधिकारियों को दिया था।किंतु ने रेल यात्रियों द्वारा पत्र भेजकर व समाचार पत्रों के माध्यम से बार-बार मांग रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से वर्षों से गुहार किया।किंतु सब ढाक के तीन पात ही साबित हुआ है,रेल विभाग ने उसे गंभीरता से नही लिया। गुप्त ने रेल मंत्री जी को याद दिलाया है कि आप बलिया जनपद के गौरव शाली इतिहास को से पूर्व परिचित हैं, प्रधानमंत्री सहित आप महानुभाव द्वारा जनपद बलिया में कई योजनाओं का सूत्रपात भी किया गया है।

गुप्त ने पत्र में आगे लिखा है कि आप रेल विभाग के मुखिया है,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यात्रीहित मे आप ट्रेन ठहराव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने स्तर से प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए बिल्थरा रोड स्टेशन से जुड़े रेल यात्रियों को सौगात के रूप में दो मिनट ठहराव की घोषणा कर,सौगात देने का कार्य करेंगे।ज्ञापन प्रतिनिधि मण्डल में स्टेशन अधीक्षक मु0तारिक महबूब, प्रेम शंकर पाण्डेय,भाजपा नेता लालबहादुर भारती,धर्मेन्द्र सोनी,मुन्ना मिश्रा उर्फ़ सकलदीप, राकेश जायसवाल,सुभाष जायसवाल सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व रेल उपभोक्ता उपस्थित रहे ;

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

13 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

14 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

14 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

15 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

2 days ago