अंजनी राय
बिल्थरारोड(बलिया)। जेडआरयूसीसी मेम्बर देवेन्द्र गुप्त ने यात्री सुविधा बढ़ोतरी के मद्देनजर ब्यापारियों की काफी समय से मांग को उचित ठहराते हुए शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन रेलवे बोर्ड सदस्य घनश्याम सिंह को काशी एक्सप्रेस से गोरखपुर जाते समय बिल्थरा रोड स्टेशन पर माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी को सम्बोधित पत्र दिया;उक्त पत्र रेलवे बोर्ड सदस्य को देकर तहसील बिल्थरा रोड के रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की है।
कहा कि उक्त क्षति को केवल 2 मिनट ट्रेन ठहराव करने से रोका जा सकता है,किंतु उक्त माँग पर परिचालन महाप्रबंधक मौन है? यहां के क्षेत्रीय व्यापार मंडल व रेल सलाहकार के साथ-साथ क्षेत्रीय सांसद जी ने वाराणसी मुंशी प्रेमचंद सभागार में 18 सितम्बर की फोरम कि बैठक में जिसमे महा प्रबंधक ने उक्त मांग को उचित बताते हुए मांग पर अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों को भेजने तथा उसकी कापी संबंधित मा0सांसद को देने का आदेश अधिनिष्ठ अधिकारियों को दिया था।किंतु ने रेल यात्रियों द्वारा पत्र भेजकर व समाचार पत्रों के माध्यम से बार-बार मांग रेल विभाग के उच्चाधिकारियों से वर्षों से गुहार किया।किंतु सब ढाक के तीन पात ही साबित हुआ है,रेल विभाग ने उसे गंभीरता से नही लिया। गुप्त ने रेल मंत्री जी को याद दिलाया है कि आप बलिया जनपद के गौरव शाली इतिहास को से पूर्व परिचित हैं, प्रधानमंत्री सहित आप महानुभाव द्वारा जनपद बलिया में कई योजनाओं का सूत्रपात भी किया गया है।
गुप्त ने पत्र में आगे लिखा है कि आप रेल विभाग के मुखिया है,मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि यात्रीहित मे आप ट्रेन ठहराव जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपने स्तर से प्रभावशाली कार्रवाई करते हुए बिल्थरा रोड स्टेशन से जुड़े रेल यात्रियों को सौगात के रूप में दो मिनट ठहराव की घोषणा कर,सौगात देने का कार्य करेंगे।ज्ञापन प्रतिनिधि मण्डल में स्टेशन अधीक्षक मु0तारिक महबूब, प्रेम शंकर पाण्डेय,भाजपा नेता लालबहादुर भारती,धर्मेन्द्र सोनी,मुन्ना मिश्रा उर्फ़ सकलदीप, राकेश जायसवाल,सुभाष जायसवाल सहित काफ़ी संख्या में कार्यकर्त्ता व रेल उपभोक्ता उपस्थित रहे ;
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…