अंजनी राय
बलिया: ऐसे दिव्यांग, जिन्होंने पिछले तीन वषार्ें से कोई सहायक उपकरण प्राप्त नहीं किया है, उनका पहले चिन्हांकन और फिर सहायक उपकरण का वितरण हर ब्लाक मुख्यालय पर किया जाएगा। विद्यार्थी होने की दशा में एक वर्ष की समयसीमा है। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने इसके लिए 16 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक प्रत्येक ब्लॉक में कैम्प की तिथि भी निर्धारित कर दी है। कैम्प के आयोजन की जिम्मेदारी सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी की होगी। चिन्हांकन के लिए दिव्यांग जनों को अपने विकास खंड पर आय प्रमाण पत्र (ग्राम प्रधान का भी मान्य), एक पासपोर्ट साइज फोटो व आधार कार्ड भी साथ में लाना अनिवार्य होगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, विकास खंड दुबहड़ में 15 जनवरी को, गड़वार में 16 को, बेरूआरबारी में 17 को, हनुमानगंज में 18 को, मनियर में 19 को, बैरिया में 20 को, मुरलीछपरा में 21 को, पंदह में 22 को, नवानगर में 23 को, बेलहरी में 24 को, रेवती में 25 को, बांसडीह में 29 को, नगरा में 30 को और विकास खंड चिलकहर में 31 जनवरी को होगा। इसी प्रकार विकास खंड सोहांव में 1 फरवरी को, रसड़ा में 2 को और सीयर में 3 फरवरी को कैम्प लगाकर चिन्हांकन का कार्य होगा।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…