Categories: Sports

विकास खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उमेश गुप्ता

बिल्थरा रोड (बलिया)। नेहरू युवा केन्द्र बलिया के तत्वावधान मे विकास खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मंडल हल्दीरामपुर व माल्दह के तत्वाधान मे श्री लालमणि ॠषि इण्टर कालेज के खेल मैदान मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उभाव थाना के निरीक्षक राजेश कुमार सिह व समाज सेवी जय बहादुर सिह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिह ने अपने उदबोधन कहा कि खेल को खेल तरह खेलना चाहिए। खेल को किसी द्वेश व क्रोध से न खेला जाना चाहिए। खेल से शरीर व मन का मानसिक विकास होता है। तथा स्वास्थ भी सुन्दर हो जाता है। प्रतियोगिता मे फुटबाल, बालीबाल, कबड्डी, दौङ एव स्लो साइकिल रेस आयोजन किया गया। बालीबाल मे चार टीमो ने भाग लिया। फाइनल युवा मंडल हुसेनपुर व युवा मंडल जजौली के बीच खेला गया, जिसमे युवा मंडल हुसेनपुर ने तीन राउड मे 65-59 से जीत हासील किया। एथलेटिक्स मे 100मी0दौङ मे प्रथम रविकान्त द्वितीय मोहोत सिह व तृतीय रवि कुमार 200 मी0 मे प्रथम रवि कुमार द्वितीय रविकान्त तृतीय धर्मजीत यादव400 मी0 मे प्रथम रविकान्त द्वितीय अनिश कुमार व तृतीय धनश्याम कुमार रहे।

कार्यक्रम मे हृदय नारायण सिह, बृदाबन सिह, रणजीत सिह, सी पी सिह , अभिषेक सिह, दीना नाथ यादव ,प्रिती तिवारी आदि लोगो ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे अरबिन्द यादव, चन्द्रमा कुमार, विनय, राजू , कुमारी सीता आदि लोग उपस्थित रहे। निर्णायक आलोक कुमार, विद्युत प्रकाश ,रामवेलास यादव रहे । अध्यक्षता व संचालन चन्द्रप्रताप सिह विसेन ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago