Categories: Sports

विकास खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेल कुद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

उमेश गुप्ता

बिल्थरा रोड(बलिया) नेहरू युवा केन्द्र बलिया के आयोजनत्व मे विकास खण्ड स्तरीय अन्तर युवा मण्डल खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा मंडल हल्दीरामपुर व माल्दह के तत्वाधान मे श्री लालमणि ॠषि इण्टर कालेज के खेल मैदान मे चल रहे खेलकुद प्रतियोगिता मे फुटबाल, बालीबाल, कबड्डी, दौङ एव स्लो साइकिल रेस आयोजन किया गया है।

खेल प्रतियोगिता के समापन मे फुटबाल फाइनल का प्रतियोगिता युवा मंडल नवानगर व हल्दीरामपुर के बीच खेला गया। दोनो टीमो मे काटे का टक्कर देती हुई नवानगर का टीन ने पहले चक्र मे हल्दीरामपुर मे एक गोल कर पायी। हाफ के बाद दुसरे चक्र मे नवानगर की टीम ने लगातार तीन गोल मारकर अपने टीम को मजबुत कर लिया। इसके तुरन्त बाद हल्दीरामपुर ने नवानगर मे एक गोल कर दिया। जिसके बाद दोनो टीमे अक्रामक हो गयी। एक दुसरे पर बराबर दबाव बनाई रही। खेल के आखरी समय मे नवानगर ने हल्दीरामपुर मे पुन: एक गोल कर 5-1 से जीत दर्ज कर लिया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथी नेहरू युवा केन्द्र बलिया के कार्यक्रम समन्वयक सरत सौरभ जी ने नेहरू युवा केन्द्र के गतिबिधियो को सविस्तार से युवाओ को बताया। भारत सरकार खेल को ग्रामीण क्षेत्रो को किस तरह बढावा दे रही है तथा प्रधान मंत्री सिधे ग्रामिण क्षेत्रो के युवाओ से जुङने की पहल किये है सविस्तार समझाये। समापन समारोह मे महंत सुजीत दास, चन्द्र प्रताप सिह विसेन, जय बहादुर सिह, ह्रदयानरायण सिह, बृदाबन सिह, रणजीत सिह, सी पी सिह, अभिषेक सिह, दीना नाथ यादव, प्रिती तिवारी, अरबिन्द यादव, चन्द्रमा कुमार विनय, राजू , कुमारी सीता आदि लोग उपस्थित रहे। निर्णायक आलोक कुमार, विधुत प्रकाश, रामविलास यादव रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago