उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने स्थानीय बीबीपुर स्थित मद्धेशिया धर्मशाला सभागार में रविवार की शाम आयोजित विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों व त्योहारों पर महत्वपूर्ण योगदान व सक्रिय सामाजिक योगदान के लिए मद्धेशिया युवा मंच के पदाधिकारियों को स्मृतिचिंह प्रदान कर सम्मानित किया।
मद्धेशिया समाज के एकजुटता को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हुयी गंभीर-रंजीत गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने कहा कि मद्धेशिया समाज के एकजुटता को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां गंभीर हुई है। यही कारण है कि मद्धेशिया समाज के कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज के नाम पर सरकार ने डाक टिकट जारी किया और गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर में भी बाबा की प्रतिमा स्थापित हुई। जो हमारे समाज की सबसे बड़ी उपलब्धि है। रविवार की देर शाम गुप्ता बीबीपुर स्थित उमाशंकर गुप्ता के मद्धेशिया सभागार आयोजित अभामवैस के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।
अभामवैस के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, महामंत्री गिरिजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के बलिया में प्रथम आगमन पर अभामवैस के राष्ट्रीय मंत्री व बिल्थरारोड नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने स्वागत किया और मधुबन नपं चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया, अभामवैस युवा संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, देवरिया जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता, कुष्णा कुमार गुप्ता एवं अन्य अतिथियों को स्मृतिचिंह व अंगवस्त्रम आदि प्रदानकर सम्मानित किया गया।
अभामवैस के राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता संग निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश में संगठन के विस्तार व नई कार्यकारिणी पदाधिकारी का चुनाव किए जाने पर विस्तार से चर्चा की। पदाधिकारियों ने एकस्वर से कहा कि देश के राजनीति में अहम भागीदारी को हर दल में हिस्सेदारी जरुरी है।
राष्ट्रीय मंत्री दिनेश गुप्ता ने कहा कि हमारी एकता जैसे-जैसे मजबूत हुई है, वैसे-वैसे ही हमारी राजनीतिक पहुंच भी बढ़ी है। समाज ने अब तक जो भी जिम्मेदारी दिया है, उसे निभाने में अपनी पूरी ताकत लगाता रहा हूं और भविष्य में अन्य जिम्मेदारियों से भी कतई पीछे नहीं हटने वाला। प्रदेश महामंत्री गिरिजेश गुप्ता ने कहा कि देश भर में स्थापित तमाम मंदिर व तालाबों के निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान अब तक मद्धेशिया समाज व वैश्य समाज का रहा है। जिस पर हम गर्व करते है किंतु अभामवैस में गरीबों व असहाय जरुरतमंदों के सहायतार्थ भी जल्द ही कोष बनेगा।
बैठक को भाजपा नेता व वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गुप्ता, डा. राम गुप्ता, दीनानाथ क्रांतिकारी आदि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान विनोद गुप्ता, संजीव गुप्ता, कुष्णा कुमार गुप्ता, सभासद शिवमंगल उर्फ विक्की गुप्ता, पूर्व सभासद पुनीत गुप्ता, अमरचंद्र मद्धेशिया, मनोज प्यारे, गणेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, आरएन गुप्ता, दिलीप मद्धेशिया, मुन्ना गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, गोयल जी, संतोष मद्धेशिया, हीरालाल गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, बबलू गुप्ता, रमेश गुप्ता, संतोष मद्धेशिया, रविंद्र मद्धेशिया, धीरज गुप्ता, सुरेश आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता मोहन मद्धेशिया व संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।
अभामवैस के जिलाध्यक्ष बने पत्रकार विजय मद्धेशिया
– अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत गुप्ता व महामंत्री गिरिजेश गुप्ता ने पत्रकार विजय मद्धेशिया को बलिया जनपद का जिलाध्यक्ष घोषित किया।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…