Categories: BalliaUP

9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की निकली रैली, हरी झण्डी दिखाकर एसडीएम ने किया रवाना

उमेश गुप्ता

बिल्थरारोड (बलिया)। देश के 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम व खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह की देख रेख में बीआरसी सीयर के प्रांगड़ से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। एसडीएम विपिन कुमार जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

तहसीलदार गौतम ने कहा कि भारत के लोक तंत्र में मत देने का अधिकार हम सभी को काफी मुश्किल से मिला है। इसके महत्व को समझते हुए लोक तंत्र के इस महा यज्ञ में मतदान रुपी आहुति अनिवार्य रुप से दिये जाने पर बल दिया। कहा कि तभी स्वच्छ लोकतंत्र की परिकल्पना की जा सकती।

वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्त में एसडीएम की ओर से प्रेषित प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। रैली में बच्चों ने सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है, आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरुरी है आदि के नारे लगाये गये। स्कूली बच्चे नारे लिखे तख्तियां भी लिये हुए थे।

इस जुलूस में देवेन्द्र वर्मा, नन्दलाल शर्मा, बीरेन्दर यादव, बृजेन्द्रपाल यादव, राजीकमाल पाशा, विनोद कुमार मौर्या, शमीम अहमद, इसरारुलहक, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, लीला रावत, निर्मला देवी, रम्भा सिंह, पुनिता शुक्ला, रीता विश्वकर्मा, सृकष्ट गुप्ता, नीलम कन्नाक्जिया आदि लोग शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

5 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

7 hours ago