उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। देश के 9वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम व खण्ड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह की देख रेख में बीआरसी सीयर के प्रांगड़ से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरुक किया गया। एसडीएम विपिन कुमार जैन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अन्त में एसडीएम की ओर से प्रेषित प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। रैली में बच्चों ने सबका यह अरमान है, करना सब मतदान है, आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से, उम्र 18 पूरी है, मत देना बहुत जरुरी है आदि के नारे लगाये गये। स्कूली बच्चे नारे लिखे तख्तियां भी लिये हुए थे।
इस जुलूस में देवेन्द्र वर्मा, नन्दलाल शर्मा, बीरेन्दर यादव, बृजेन्द्रपाल यादव, राजीकमाल पाशा, विनोद कुमार मौर्या, शमीम अहमद, इसरारुलहक, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, लीला रावत, निर्मला देवी, रम्भा सिंह, पुनिता शुक्ला, रीता विश्वकर्मा, सृकष्ट गुप्ता, नीलम कन्नाक्जिया आदि लोग शामिल रहे।
ए0 जावेद चंदौली: ठंड की ठिठुरती सुबह, जरखोर कला के लोगों के लिए एक उम्मीद…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी नये वर्ष 2025 पर…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों पर रविवार को हुए लाठीचार्ज…
सबा अंसारी डेस्क: बीपीएससी की दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग के बीच बिहार के…
ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…