Categories: KanpurUP

बांदा के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रत्यूष मिश्रा के संग

बर्खास्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कर ली खुदकुशी

बांदा। रविवार की रात को जिला पंचायत के बर्खास्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सुबह वहां से निकले लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे मृतक के परिवारीजनों ने शव की शिनाख्त की। परिजनों का कहना है कि बर्खास्तगी के कारण मृतक अवसादग्रस्त रहता था। इसी के चलते आत्महत्या कर ली।

शहर के लोधाकुआं मुहल्ला निवासी हीरालाल (45) जिला पंचायत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। एक वर्ष पहले उसे बर्खास्तगी कर दिया गया था। तब से हीरालाल परेशान रहता था। धीरे-धीरे वह अवसाद ग्रस्त रहने लगा और बर्खास्त होने की परेशानी के चलते रविवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे वह अपने घर से इलाज कराने जाने की बात कहकर निकल आया और भूरागढ़ में ट्रेन से कटकर आत्हमत्या कर ली। सुबह होने पर वहां से गुजरे लोगों ने शव पड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मर्चरी हाउस ले गई। ढूंढते हुए परिवार के लोग मर्चरी हाउस पहुंचे। बेटे देवेंद्र ने अपने पिता के शव की शिनाख्त कर ली। देवेंद्र ने बताया कि उसके पिता का लीवर की बीमारी भी थी, जिससे वह परेशान रहते थे। इसके अलावा जिला पंचायत से एक वर्ष पहले बर्खास्त कर दिए जाने के कारण वह बेहद परेशान रहते थे। मृतक के चार पुत्रियां और एक पुत्र है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया है।

जिला पंचायत में बैठक 27 को होगी

बांदा। जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को जिला सहकारी बैंक की बैठक आयोजित की गई है।जिसमें सहकारी समितियो को बैंक की आर्थिक स्थिति की जानकारी निमित्त एवं बैक की आगामी कार्ययोजना को लेकर मीटिंग में चर्चा की जायेगी।यह जानकारी सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके पाण्डेय ने जारी विज्ञप्ति में दी है।

कोटेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत

बांदा। बिलगांव कोटेदार पर उपभोक्ताओ ने भ्रष्टाचार करने का आरोप  लगाते हुये जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देकर न्याय की गोहार लगाई है।जिससे कि इलाकाइयो को समस्या से निजात मिले।राशन की दुकान संचालक के मनमाने रवैये से खाद्यसामाग्री लोग बाजार से खरीदने को बाध्य हो रहे है।इस प्रकरण की जांच कराते हुये अविलम्ब कार्यवाही की जाये। जिससे कि खाद्यान्न को लेकर उपभोक्ताओ को बैरंग नही लौटना पड़े।इसलिये इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाये।

गौआश्रय केन्द्र पंचायत क्षेत्रों में खोलने की चर्चा

बांदा। भारतीय किसान यूनियन की बैठक अशोकलाट के समीप हुई जिसमें किसान नेताओ ने पंचायत स्तर पर गौआश्रय केन्द्र खोले जाने पर चर्चा की गई।जिसमें किसानो की विविध समस्याओ पर विचार विमर्श करते हुये कहा कि यदि शासन चाहे तो किसानो को अन्ना जानवरो से निजात मिल सकती है।10 जनवरी को आलाअफसरानेा ने पशु आश्रय केन्द्र खोलने के निर्देश दिये थे जिसमें अभी तक कोई कार्यंवाही नही की गई है।जिससे यह समस्याओ से किसान दिन प्रतिदिन परेशान होता जा रहा है।बैठक में जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, मंडल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी, उपाध्यक्ष जगप्रसाद, रामस्वरूप निषाद,ममता, राममिलन, राजाबाई,सत्यवती, ब्रजेश,संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

एसपी से अवैध कब्जाधारियो की शिकायत

बांदा। बदौसा के निजामी नगर की रहने वाली ममता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र को देते हुये कहा कि कुछ दबंगो ने अवैध कब्जा करने का विरोध करने में उसको घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया है फरियादिनी ने पुलिस कप्तान से न्याय की गोहार लगाते हुये कहा कि यह मेरे मोहल्ले के ही नही बल्कि बबेरू क्षेत्र के रहने वाले है। दबंगई के चलते मेरे घर में घुसकर रात करीब आठ बजे मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।इस बाबत मुकामी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है, जिसकी वजह से हमलावरो के हौसले बुलंद है। पीड़िता ने बताया कि यह घटना 18 जनवरी की है। मोहल्लेवासियो ने चीख पुकार मचाने पर बचाया वरना कोई अप्रिय वारदात के होने से इंकार नही किया जा सकता था।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

16 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

16 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

16 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

16 hours ago