Categories: KanpurUP

वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में नीतू ने मारी बाजी, दूसरे मे नेहा और तीसरे स्थान में रही शिवानी

प्रत्युष मिश्रा

बांदा। राजीव गांधी दयानन्द एंग्लोवैदिक महाविद्यालय में सोमवार को वेस्ट मैटेरियल तथा कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्नातक प्रथम व द्वितीय तथा बीकाॅम के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग कर माॅडल पेश करते हुये हुनर का प्रदर्शन किया। हुनरमंदो ने विविध निष्प्रयोग्य वस्तुओ से बने माॅडलो की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

वेस्ट मैटेरियल प्रतियोगिता में स्नातक प्रथम वर्ष की नीतू सोनी ने अव्वल स्थान हासिल किया।अखवारी पेज को कटिंग कर उसे आकर्षक माॅडल बनाया जो बेहद शानदार रहा। जिसको काविले तारीफ रहा। नेहा साहू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान में शिवानी चैरसिया रही। प्रिया देवी व अमनप्रीत कौर ने शांत्वना स्थान प्राप्त किया अखवारी पेज से साईकिल का माॅडल पेश किया जो शानदार रहा जिसे सभी ने सराहा। बीए प्रथम वर्ष की प्रिया देवी का प्रदर्शन भी प्रशंषनीय रहा। इसी तरह स्नेहा व स्नेहा निषाद, अंजू धुरिया, श्रेया अग्रवाल, राधिका, वंदना देवी, आयुषी, नाजरीन, अमनप्रीत कौर, नेहा साहू, कामरून निशा, शिवानी गुप्ता, निशि चैरसिया, कंचन गुप्ता, गुड़िया रैकवार व करिश्मा, सोहानी गुप्ता के माॅडल भी काविले तारीफ रहे। निर्णायक की भूमिका शिक्षक जनार्दन त्रिपाठी ने निभायी।

प्रतियोगिता स्थल का जायजा प्राचार्य डा. रामभरत तोमर और प्रतियोगिता प्रभारी डा0 दिव्या एवं डा0 गरिमा द्विवेदी, डा0 विष्णु स्वरूप गुप्ता ने प्रतिभागियो के बेहतर प्रदर्शन को बखूबी सराहा है। डा0 तोमर ने बताया कि दोनो प्रतियोगिताओ के विजेताओ को वार्षिकोत्सव में अतिथियो द्वारा पुरस्कृत किया। इसके साथ ही विषयवार उच्चस्थान हासिल करने वालो तथा स्नातक एव परास्नातक में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर महाविद्यालय परिवार को गौरान्वित करने वाल प्रतिभावानो को सम्मानित किया जायेगा, जिससे कि छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहन मिले।

इसी प्रकार कैरम प्रतियोगिता मे साकिब को पहला स्थान हासिल किया।हिमांशु सोनी ने दूसरा स्थान पाया।तीसरे स्थान में शिवागी चौरसिया रही। इस मौके पर डा0 गरिमा द्विवेदी, शकुन्तला गुप्ता, प्रवक्ता विष्णुंस्वरूप गुप्ता, राजेश गुप्ता, मनोज कुमार, करूणेश चन्द्र, विवेक कुमार, विनोद कुमार सविता आदि मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

1 hour ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago