Categories: UP

भदोही के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रदीप दुबे विक्की के संग

बाइक सवार घायल

गोपीगंज(भदोही) थाना क्षेत्र के लाला नगर टोल टैक्स के पास राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे मे बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया.

चिल्ह थाना क्षेत्र के लखनपुर निवासी मुस्तफा 58 बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते मे लाला नगर के पास मैजिक के धक्के से बाइक सहित गिर जाने से घायल हो गए.घायल अवस्था में इन्हें एंबुलेंस द्वारा गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

फोर व्हीलर के धक्के से बाइक सवार महिला सहित दो घायल

गोपीगंज(भदोही)थाना क्षेत्र के बड़ा गांव मोड के पास राजमार्ग पर व ञानपुर रोड पर अलग अलग हुए सड़क हादसे मे महिला सहित दो लोग घायल हो गए। अछवर निवासी संजय कुमार पत्नी सरोजा देवी के साथ बाइक से घर जा रहे हैं थे। रास्ते मे बड़ा गांव मोड़ के पास चार पहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दिया।

टक्कर से बाइक पर बैठी सरोजा देवी गिरकर घायल हो गई। घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती किया गया। दूसरी घटना नगर के ज्ञानपुर रोड पर हुई। जहा सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन के धक्के से जहांगीर अहमद 17 पुत्र मुमताज अहमद निवासी चक साहब घायल हो गए।घायल अवस्था में गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहांगीर अहमद ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

वाराणसी-प्रयागराज गंगा मार्ग पर पानी की जहाज चलाने का निर्णय

ज्ञानपुर(भदोही) नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज माननीय जिलाधिकारी महोदय से मिलकर पत्रक सौंपा गया जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान वाराणसी से चलकर प्रयाग जाने के लिए गंगा मार्ग से जाने हेतु जहाज चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका स्टॉपेज सीतामढ़ी किया गया है जबकि रामपुर घाट से जाने वालों की संख्या मेले के दौरान काफी अत्यधिक रहती है रामपुर घाट से जौनपुर भदोही एवं आसपास के एरिया के लोग काफी संख्या में कुंभ मेले के दौरान प्रयाग जाते हैं अतः माननीय जिलाधिकारी से मिलकर जहाज का स्टॉपेज रामपुर घाट पर करने की मांग की गई है जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके प्रतिनिधिमंडल में रमाकांत गुप्ता जी नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल मुकुंद लाल उमर दिनेश राजेंद्र पुष्प कार कुमार उमर सिराज अख्तर अभिषेक जयसवाल उमाशंकर कमल गुप्ता कोमल मोदनवाल एवं अन्य लोग शामिल थे

जनपद पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त समेत कुल 12 व्यक्ति गिरफ्तार

ज्ञानपुर(भदोही).पुलिस अधीक्षक राजेश एस और अपर पुलिस अधीक्षक डा० संजय कुमार के निर्देश पर जनपद मे अपराधियों पर शिकंजा के तहत थाना सुरियावां क्षेत्रान्तर्गत प्र0निरी0 मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा ग्राम दुर्गापुर ख्योंखर से मुकदमें के वारण्टी अभियुक्तगण पन्नालाल व बनवारी लाल पुत्रगण बृजराज तिवारी निवासीगण ग्राम दुर्गापुर ख्योंखर, थाना सुरियावां जनपद भदोही को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

इसी क्रम में शान्तिभंग के अंदेशा में जनपद भदोही पुलिस द्वारा कुल 10 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये हैं। थाना भदोही पुलिस द्वारा ग्राम मर्यादपट्टी से 10 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

ज्ञानपुर टाउन में भू-माफियाओं का कब्जा

ज्ञानपुर(भदोही) उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद ज्ञानपुर नगर के आसपास तालाबों,पोखरों व गडहि़यों आदि पर अवैध रूप से कब्जे हो गए हैं । जमीन माफियाओं और अधिकारियों, कर्मचारियों की मिलीभगत से तालाबों, पोखरों की जमीनों को बेच डाला गया है। वहीं रिहायशी मकान भी बनकर तैयार हो चुके हैं। कब्जे की होड़ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों ने कब्जा जमा लिया है । अभी कई और स्थानों पर गड्ढों तालाबों व गड़हियों के अस्तित्व पर संकट के बादल छाए हुए हैं ।

अब जबकि भू- माफियाओं के खिलाफ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष जमालुद्दीन ऊर्फ टीपू की शिकायत पर अफसरों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं। आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2013 से अवगत कराए जाने के बावजूद लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार ,और एसडीएम के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है । अफसरों की मिलीभगत से बालीपुर के आराजी नंबर 517 तथा 218 एवं 220 भीटा पर अवैध कब्जा किया गया है । इसी प्रकार जिला जेल बाउन्डरी से सटे आराजी संख्या 472, हरिहरनाथ मंदिर गउघाट के आराजी संख्या 433 व उससे सटा आराजी 434 और पुरानी बाजार के 367 और आराजी 369 पर दबंगों का अवैध कब्जा है । विकलांग पार्टी के जिलाध्यक्ष जमालुद्दीन ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है । ताकि राजस्व छति से
बचाया जा सके।

ग्राम प्रधान नहीं दे रहा योजनाओं का लाभ

ज्ञानपुर(भदोही) विकास खंड औराई के बैरा खास (बंशीपुर) यादव बस्ती के निवासियों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्य न करने और मनमानी लूट का आरोप लगाया है। छप्परों और कच्चे मकानों में रहने वाले पात्रों का चुनाव कर उन्हें आवास मुहैया कराने सहित गांव के विकास कार्यों हेतु सरकार की तमाम योजनाएं लागू होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते पात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव में अधिकतर पात्रों को रसोई गैस शौचालय आवाज में रहने से बदहाली में जीवन यापन कर रहे हैं अधिकतर लोग कच्ची मकानों में रहने को मजबूर हैं फिर भी प्रधान की मनमानी के चलते उन्हें योजना के लाभ से वंचित रखा जा रहा है केवल इतना ही नहीं ग्राम प्रधान ने अपने चहेतों को रसोई गैस शौचालय आवास आवंटित कर दिया है इस संबंध में बस्ती के लोगों द्वारा कहने पर ग्राम प्रधान का जवाब रहता है कि जब नई योजनाएं आएंगे तो हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी वहीं ग्रामीण जनों का कहना है पूरे 12 महीने कच्चे मकान में रह कर परिजनों सहित किसी तरह से जीवन यापन करते हैं शासन स्तर से यजी फिर से जांच कराई जाए तो पात्रों को लाभान्वित किया जा सकता है

सीतामढ़ी इलाके में खाना बनाते पति-पत्नी झुलसे, रेफर

सीतामढ़ी(भदोही) थाना क्षेत्र इलाके में घर में खाना बनाते समय आग लग गई। देखते देखते विवाहिता आग की लपटों के बीच घिर गई । पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी आग की चपेट में आ गया । शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने खासी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे। तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे । दोनों को जिला चिकित्सालय चेतसिंह लाया गया ,जहां दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी क्षेत्र के पैगहा गांव निवासी राम विलास (32 वर्ष) की पत्नी शीतल (30 वर्ष) रविवार की रात 9:30 बजे घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान महिला आग की लपटों से गिर गई । घर में मौजूद रामविलास ने अपने पत्नी को बचाने का प्रयास किया, जिससे वह भी चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे परिजनों और मोहल्ले वासियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे पति पत्नी को जिला चिकित्सालय चेतसिंह लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताई गयी। लगभग 90% जलने की वजह से चिकित्सकों ने तत्काल ही दोनों को अन्यत्र रेफर कर दिया है।

असहायों की सेवा से मिलता है चारधाम यात्रा का लाभ-पालिकाध्यक्ष

ज्ञानपुर(भदोही) नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने सोमवार को अपने निजी आवास रामसहायपुर में गरीबों को कमल वितरण किया । कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने उनकी प्रगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

नगर पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं है । मानव सेवा ही भारत की प्रमुख पहचान है। समाज में जरूरतमंदों, गरीबों के बीच कंबल वितरण करना पुण्य का काम है । वृद्ध वह असहाय लोगों की सेवा से चार धाम यात्रा का लाभ मिलता है। ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण करने में समाज के हर वर्ग को हिस्सा लेना चाहिए। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने गरीबों का सहयोग एवं आम जनता के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाओं को भी बताया। इस मौके पर विनीत बरनवाल, गिरधारी लाल जायसवाल, सभासद गुलाम संजरी, इरशाद अंसारी, मुगीश कलाम, आशीष जायसवाल ,लव जायसवाल, प्रभु सेठ, अजय सिंह ,जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

बेमौसम बरसात के साथ गिरे बर्फ के ओले,ठंड मेंं इजाफा

ज्ञानपुर(भदोही) जिले में रविवार की बीती रात बरसात के साथ आसमान से बर्फ के ओले गिरे। आसमान से बर्फ के टुकड़े गिरने के कारण लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागते दिखे। सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीर बरसात और बर्फ के टुकड़े गिरने से बचाव करने के लिए व्यवसायिक प्रतिष्ठान आवासीय मकान गली मोहल्लों के खेतों और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर अपने को भीगने से बचाया। सड़कों पर दौड़ रहे दोपहिया वाहन चालकों ने आसमान से अचानक बर्फ के टुकड़े गिरते देख वाहनों को इधर उधर खड़ा कर किसी न किसी छत का सहारा लिए। आसमान से गिरते बर्फ के टुकड़ों के चलते सड़क कुछ दूर के लिए वीरान सी हो गई । हालांकि छोटे आकार की बर्फ की गोली जमीन पर गिरने के बाद पानी बन कर बह जा रहे थे।

किसानों द्वारा उगाए जा रहे गेहूं की फसल भीगने से पैदावार की अच्छी संभावना जताई गई है ।इस बीच भारी बारिश के चलते सड़क के किनारों पर जहां पानी जमा होने लगा वही गड्ढों में पानी भरने और कच्चे रास्तों में कीचड़ के चलते राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया ।फिलहाल किसानों ने बरसात को दलहन की फसल के लिए अच्छा बताया है।ओले और बरसात के चलते सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे।ठंड के चलते जहाँ लोग घरों से कम निकले, वहीं किसानों के चेहरे खुश दिखे।संभावना है अभी और भी बरसात हो सकती है हालांकि दूसरी बारिश के बाद ही ठंड़ के तेवर कम होंगे।

सड़क दुर्घटना में बाइकचालक की मौत

ज्ञानपुर(भदोही) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पूरेटीका निवासी बाइक चालक युवक की सोमवार को सुबह 10:00 बजे ज्ञानपुर-गोपीगंज मार्ग पर घूरीपुर गांव के समीप मुर्गे से लदी पिक अप से कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जाताहै, कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे टीका गांव निवासी रंजीत कुमार 32 वर्ष परिजनों समेत नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज स्थित आवास में रहता है, तथा जमीन संबंधी क्रय-विक्रय का कार्य करता है। मृतक का भाई सुजीत 28 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज में फार्मासिस्ट पदों पर कार्यरत है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को सुबह 10:00 बजे घर से निकल कर रंजीत अपनी बाइक से जमीन संबंधित कागजात लेने के लिए ज्ञानपुर जा रहा था।

ज्ञानपुर मार्ग स्थित घरीपुर गांव के समीप जैसे ही वह पहुंचा सड़क पर गुजर रही तेज रफ्तार से अज्ञात बुलेरों ने उसे धक्का मार दिया। बोलेरो की धक्के से वह सड़क पर छिटककर दूर जा गिरा ।उसी समय मुर्गे से लदी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप से कुचलकर घटनास्थल पर ही उस की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । वही जानकारी होते ही समूचे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी को दो बच्चे बताए गए हैं ,जो अब अनाथ हो गए हैं । मृतक की पत्नी सहित समूचे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

एक ही समुदाय के दो पक्षों के विवाद में जमकर चली लाठियां और ईट-पत्थर, सभी घायल रेफर

ज्ञानपुर(भदोही) कोतवाली अंतर्गत भुसौल गांव में बीती रात भू-संबंधी विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और ईट पत्थर चले। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां देर रात हालत गंभीर होने पर उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया गया है । मामला जमीन संबंधी विवाद बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली ज्ञानपुर में तैनात होमगार्ड के परिजन जगदीश यादव, भोला यादव ,पन्चलाल आदि का दूसरे पक्ष के हरीनाथ यादव के परिजनों से जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा है । रविवार को देर रात अचानक दोनों पक्षों के बीच हुई कहासुनी का विवाद मारपीट में बदल गया । जिसमें एक पक्ष के होमगार्ड जवान की ललकार पर उसके परिजन दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। जिसके चलते दूसरे पक्ष के फूलवती देवी 80 वर्ष, हरीनाथ यादव 60 वर्ष, अंजनी प्रसाद 25 वर्ष ,व एक अन्य महिला गंभीर रूप से हो गई । घायला- वस्था में सभी को जिला चिकित्सालय चेत सिंह लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी घायलों को अन्यत्र रेफर कर दिया है।

दलित बस्ती बलभद्रपुर के वासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित-सुनील काफिर

ज्ञानपुर(भदोही) काफिर सेना की एक बैठक रविवार को भदोही के देवनाथपुर बाजार में अजीत बरनवाल के आवास पर संपन्न की गई। जिसमें देवनाथपुर से सटे ग्राम सभा बलभद्रपुर में रुके हुए विकास कार्यों पर चर्चा की गई ।

बैठक को संबोधित करते हुए काफिर सेना के प्रधान सेनापति सुनील कुमार काफिर ने कहा कि भारत की आजादी का यह आठवां दशक चल रहा है। मगर बलभद्रपुर के दलित बस्ती के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में विवशतापूर्ण जीवन यापन कर रहे हैं। प्रधान सेनापति ने कहा कि बलभद्रपुर स्थित यह दलित बस्ती नहर के किनारे बसी है । जिसके दोनों तरफ़ पूर्व-पश्चिम में बीस पच्चीस फुट का रास्ता सरकारी कागजों में दर्ज है । पमगर मौके पर नहर के पूर्वी दिशा में सड़क गधे के सिर से सींग की तरह गायब है ,और पश्चिमी दिशा में जो सड़क है ,वह पूरी तरह कच्ची मिट्टी की सड़क है । जिस पर ईट का खड़ंजा तक नहीं बिछाया गया है । इस सड़क पर गर्मी और ठंडी के मौसम में वाहन गुजरते समय धूल के गुबार उठते हैं ।

बरसात के महीने में कीचड़युक्त गड्ढायुक्त सड़कों पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है ।नहर के दोनों तरफ आने जाने के लिए एक किलोमीटर के बीच में कोई पुलिया तक नहीं बनी है । जिससे लोगों को नहर पार करके उस पार जाने के लिए नारकीय कष्ट उठाना पड़ता है ।इस संबंध में यहां के निवासियों ने कई बार नहर विभाग से गुहार लगाई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस दिशा में यदि कोई ध्यान नहीं दिया गया तो काफिर सेना आला अधिकारियों से मिलकर मामलों से अवगत कराते हुए बृहद आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर बाल मुकुंद राव,राकेश गौतम, नंदलाल सरोज ,राजेशसोनी ,अनिल कुमार मौर्य, शीतला प्रसाद विश्वकर्मा, अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

रहस्यमय हालत में विवाहिता की जलकर मौत

ज्ञानपुर(भदोही) रविवार की देर शाम दुर्गागंज थाना क्षेत्र के रामनगर बगाही गांव में रहस्यमय हालत में एक विवाहिता की जलकर मौत हो गई । पिता के मुताबिक उसकी बेटी को पहले मारा गया फिर जलाया गया है ।घटना रविवार को देर शाम की बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गागंज थाना क्षेत्र के रामनगर बगाही गांव में ब्याही विवाहिता रंजना देवी 25 वर्ष की आग से जलकर रहस्यमय हालत में मौत हो गई । झुलसी अवस्था में उसे सुरियांवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने हालत चिंताजनक देख उसे जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह रेफर कर दिया। एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । मृतक विवाहिता रंजना देवी का मायका कटका, झूंसी जनपद इलाहाबाद में बताया गया। विवाहिता के पिता दिनेश कुमार भी रात में अस्पताल पहुंचे ।बेटी की लाश देखकर रोते हुए बताया कि वह 2014 में धार्मिक रीति-रिवाज से धूमधाम से बेटी रंजना की शादी किया था । शादी के बाद रंजना देवी का पति विकास पुत्र स्वर्गीय स्वामीनाथ अक्सर मेरी बेटी को मारता पीटता रहता था , और ससुराल वाले भी प्रताड़ित करते रहते थे । इसके बाद उसकी रहस्यमय हालत में मौत हो गई । मृतका की मां वित्तन देवी का रो रो कर बुरा हाल है । मृतका को 03 साल की पीहू नामक पुत्री तथा एक पुत्र वशुभ बताया गया है। समाचार दिए जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है।

आशाकर्मियों का जिला मुख्यालय पर धरना

ज्ञानपुर(भदोही) कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को आशा बहू एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन किया। सीएम को संबोधित ज्ञापन देकर आशा बहुओं को मिलने वाले मानदेय को वेतन के रूप में देने की मांग की गई।

धरने का नेतृत्व कर रही जिलाध्यक्ष साजिदा बेगम ने कहा कि आशा बहुएं स्वास्थ्य विभाग की मुख्य कड़ी के रूप में कार्य करती हैं। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से संचालित अधिकांश योजनाओं का संपादन आशा बहुएं ही करती हैं। बावजूद इसके, इनको अस्पताल परिसर में न तो कहीं बैठने की व्यवस्था होती है और ना ही उचित मानदेेय दिया जाता है। आखिर इस तरह आशा बहुएं कब तक कार्य करेंगी। उन्होंने आशा बहुओं को स्थाई करने और मानदेय को वेतन के रूप में देने की मांग की। इसके बाद सीएम को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। धरने में सुमन बरनवाल(ब्लाक अध्यक्ष),शीला देवी (भदोही ब्लॉक अध्यक्ष),सीता देवी, मीनू गुप्ता, विजय लक्ष्मी, रेखा सिंह, कु०सुनीता पाल,शिवदेवी, सावित्री आदि शामिल रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

2 hours ago

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पीलीभीत में हुई मुठभेड़, तीन संदिग्ध खालिस्तानी चरमपंथियों की मौत

तारिक खान डेस्क: पंजाब और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि पीलीभीत…

5 hours ago

ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना में एक ही परिवार के 10 लोगो की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: ब्राज़ील के ग्रैमाडो शहर में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10…

5 hours ago