प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही) दीवानी न्यायालय सभागार में शुक्रवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई। परिणाम को लेकर अधिवक्ताओं में गहमागहमी का माहौल बना रहा । कुल 855 अधिवक्ता में 762 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना शुरू होते ही गहमागहमी का माहौल रहा । मतगणना में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो यह देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रही।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वर्ष 2019 की मतगणना का परिणाम एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सदानंद यादव व अन्य सहयोगियों की देखरेख में संपन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद से प्रमोद कुमार यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र नाथ मिश्रा ,महामंत्री बलराम पांडेय विजई घोषित किए गए। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर राज बिहारी मिश्र, रामलाल, उपाध्यक्ष 5 वर्ष से 10 वर्ष के बीच फैयाज अहमद खां, योगेश कुमार मिश्र ,संयुक्त सचिव वंशराज, पुनीत कुमार पांडे, आनंद प्रकाश तिवारी ,कोषाध्यक्ष प्रेम नाथ यादव एडवोकेट, अआय-व्यय निरीक्षक अरुण कुमार मालवीय घोषित किए गए। कार्यकारिणी में अजय कुमार सिंह ,अरुण कुमार मिश्रा ,रमाशंकर दुबे, रामाशंकर यादव, नंदलाल, शमशाद खां, कनिष्क कार्यकारिणी सदस्य अविनाश चंद पाठक, जयप्रकाश मौर्य ,निलेश कुमार सिंह ,सुनील कुमार यादव ,विनोद कुमार सोनकर, को चयनित किया गया।
इस मौके पर प्रमोद कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम चंद्र पांडे को 402 मतों से पराजित किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी रविंद्रनाथ मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नारायण प्रजापति को 145 मतों से पराजित किया ।महासचिव पद पर आलोक कुमार जी को 98 मत प्राप्त हुए। बलराम पांडेय को 316 मत,जितेन्द्र कुमार आनंद को 196 मत, रमाशंकर यादव को 92 मत,शिवकुमार शर्मा को 43 मत प्राप्त हुए।इस प्रकार बलराम पांडे को महासचिव पद पर विजई घोषित किया गया।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…