प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर, भदोही। मंगलवार रात से लेकर बुधवार दिनभर तक हुई बारिश ने लोगों की कंपकपी छुटा दी। झमाझम बारिश, काले घने बादल और बर्फीली हवाओं के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड होने लगी। बारिश और ठंड का आम जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक दिखाई दिए। राहगीरों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज गुरुवार को भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है नगर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। जिससे देर रात से झमाझम बारिश शुरू हो गई थी।
इसके बाद नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार अलसुबह तक कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। सुबह कुछ देर बारिश थमने के बाद फिर से बूंदाबांदी होने लगी। इसके बाद शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, दिनभर आसमान में काले घने बादलों का डेरा रहा। जिस कारण दिन में ही कई बार अंधेरा सा छा गया। जबकि बादलों के पहरे और बारिश के साथ ही बर्फीली हवा भी सारा दिन चलती रही। ऐसे में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा।
उधर, बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित रही। ठंड के मौसम में बारिश से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। इस कारण सड़कों पर आवाजाही कम देखने को मिली। साथ ही नगर के सभी मुख्य मार्गों के अलावा स्कूलों ,विभागों व कोर्ट-कचहरियों में लोगों का आवाजाही कम दिखी।गुलजार रहने वाले इलाके दिनभर सूने-सूने दिखाई दिए। वहीं, शाम ढलते ही मौसम और अधिक सर्द हो गया।ऐसे में ठंडक के कहर से बचने के लिए लोगों ने घरों में कैद होना शुरू कर दिया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…