Categories: UP

मंगलवार की रात से लेकर बुधवार दिन भर तक हुई बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर, भदोही। मंगलवार रात से लेकर बुधवार दिनभर तक हुई बारिश ने लोगों की कंपकपी छुटा दी। झमाझम बारिश, काले घने बादल और बर्फीली हवाओं के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड होने लगी। बारिश और ठंड का आम जनजीवन पर भी खासा असर पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में पैक दिखाई दिए। राहगीरों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आज गुरुवार को भी इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है नगर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को ही मौसम का मिजाज बदलने लगा था। जिससे देर रात से झमाझम बारिश शुरू हो गई थी।

इसके बाद नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार अलसुबह तक कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। सुबह कुछ देर बारिश थमने के बाद फिर से बूंदाबांदी होने लगी। इसके बाद शाम तक रुक-रुककर बारिश होती रही। वहीं, दिनभर आसमान में काले घने बादलों का डेरा रहा। जिस कारण दिन में ही कई बार अंधेरा सा छा गया। जबकि बादलों के पहरे और बारिश के साथ ही बर्फीली हवा भी सारा दिन चलती रही। ऐसे में लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ा।

उधर, बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या खासी प्रभावित रही। ठंड के मौसम में बारिश से बचने के लिए अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। इस कारण सड़कों पर आवाजाही कम देखने को मिली। साथ ही नगर के सभी मुख्य मार्गों के अलावा स्कूलों ,विभागों व कोर्ट-कचहरियों में लोगों का आवाजाही कम दिखी।गुलजार रहने वाले इलाके दिनभर सूने-सूने दिखाई दिए। वहीं, शाम ढलते ही मौसम और अधिक सर्द हो गया।ऐसे में ठंडक के कहर से बचने के लिए लोगों ने घरों में कैद होना शुरू कर दिया।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago