Categories: UP

भदोही के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र प्रदीप दुबे विक्की के संग

वार्ड समस्याओं को ले कर काग्रेंस नेता और सभासद “ट्यूबेल गेट” बंद कर दिया धरना

भदोही। नगर पालिका परिषद के वार्ड 12 में स्थित सड़क, नाली, प्रकाश तथा जर्जर तार और डस्टबिन वितरण की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता माबूद खान स्थानीय सभासद बस्सर बेगम के साथ वार्ड में स्थित ट्यूबवेल नंबर 2 के गेट पर ताला जड़कर धरना पर बैठ गए हैं। माबूद खान ने बताया कि जर्जर सड़क पर नाली ना होने के कारण जलजमाव आदि के चलते जहां आवागमन में परेशानी होती है, वही स्कूल के बच्चे आते जाते गिरते रहते हैं।

नगर पालिका परिषद मे समस्या को लेकर कई बार अवगत कराए जाने के बाद समस्या का समाधान न होने पर सोमवार को सुबह समर्थको के साथ नलकूप पर पहुच कर गेट मे ताला बंद कर धरने पर बैठ गये। कहा कि 27 जनवरी को पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अवधेश भारती से वार्ता कर समस्या के निस्तारण के लिए कहा गया परंतु कोई भी कार्य पूरा नही कराया गया ।होने से वार्ड के नागरिकों और सभासद के साथ धरने पर बैठ गए और अपनी पांच सूत्री मांग पर अडिग रहें। लगभग चार घंटे बाद अधिशासी अधिकारी के लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। इस मौके पर नरेंद्र दुबे, हाजी इस्तियाक ,रमाकांत गुप्त, बबलू खान पप्पू, महताब आलम व अन्य मौजूद रहे।

सूचना का स्पष्टीकरण न देने पर डीएम पर 25-25 हजार का चार केसों में जुर्माना

भदोही। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग ने भदोही के जिलाधिकारी पर 25-25 हजार रुपये का चार केसों में जुर्माना लगाया। जिलाधिकारी भदोही के कार्यालय में कई बिन्दुवो पर शिकायत के प्रत्युत्तर पर की गयी कारवाई की सूचना मांगी गई थी, जिस पर उनके कार्यालय के द्वारा लापरवाही करते हुए सूचना में हिला हवाली करने पर आयोग ने जवाब तलब करते हुए जुर्माना लगते हुए वसूली का पत्र भेजा है। यह सूचनाएं तहसीलदार औराई एवम् उपजिलाधिकारी औराई के द्वारा विवादित स्थल आबादी श्रेणी ६[२] की भूमि पर कारवाई करने हेतु की गयी शिकायत और उस पर जिलाधाकारी के स्तर पर की गयी कारवाई की प्रति, तहसीलदार ज्ञानपुर के द्वारा विलंबित आख्या रिपोर्ट पर जिलाधिकारी क्र स्तर से की गयी कारवाई, सारीपुर महदेपुर पर स्थित तालाब व पोखरों की चौह्ह्दी पर शिकयातोपरांत की गयी कारवाई की सूचना आरटीआई कार्यकर्ता उमाशंकर मौर्य के द्वारा मांगी गयी थी। निर्धारित समय के भीतर सूचनाएं न मिलने पर उन्होंने प्रथम अपीलोपरांत आयोग का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि सूचना मांगे जाने के बाद तत्कालीन जिलाधाकारी का तबादला अन्यत्र जनपद हो गया था,और यह जिम्मेदारी नए जिलाधिकारी पर आ गई थी। इस बात को समझते हुए राज्य सूचना आयुक्त सैय्यद हैदर अब्बास रिजवी ने जब जिलाधिकारी कार्यालय को नोटिस उपस्थिति हेतु भेजा, परंतु नोटिस मिलने के उपरांत भी आयोग के 3 तिथि तक संबंधित जनसूचना अधिकारी/जिलाधिकारी कार्यालय के द्वारा ना कोई जवाब ही भेजा गया ना कोई स्पष्टीकरण देते हुए उपस्थिति दर्ज कराई गई थी। जिस पर आयोग ने यह स्पष्ट आदेश लिखा कि पर्याप्त समय होते हुए भी वादी को समस्त सूचनाएं न प्राप्त कराना प्राप्ति का साक्ष्य सहित आयोग में न देना, कई बार नोटिस देने के उपरांत भी किसी प्रकार का कोई स्पष्टीकरण न देने पर उनके ऊपर 25-25 हजार रूपयों के 04  फाइलों में अर्थ दंड आरोपित करते हुए शासन को स्वत: जिलाधिकारी भदोही के साथ ही साथ कोषाधिकारी भदोही को उनके वेतन से तीन मासिक किस्तों में कटौती करने का पत्र भेजा है । परंतु बात यहां उलझ गई कि अभी तक कटौती नहीं की गई है। यक्ष प्रश्न है कि स्वतः जिलाधिकारी भदोही कैसे अपने वेतन से कटौती करवाएंगे या नहीं करा पाएंगे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में शिवानी, विकास ,उमेश, रहे चैम्पियन

भदोही। नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रोत्साहन समिति सारीपुर (बीरमपुर) के तत्वाधान में संपन्न हुए 19वीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल के तत्वाधान में संपन्न हुए जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में आयोजक संत लाल यादव ने बताया कि मिनी वर्ग में शिवानी प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय ,कृष्ण कुमार तृतीय , शैलेश कुमार, सुमित कुमार, अनीस कुमार संयुक्त रूप से तृतीय ,अंकुश यादव ,निकेत अग्रहरी, अंश दूबे संयुक्त रुप से चौथा स्थान प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में विकास कुमार प्रथम सचिन यादव द्वितीय गौरव पांडेय व  शुभम् यादव संयुक्त रूप से द्वितीय रहे। शिवराजपाल ,आयुष उपाध्याय, रोहित यादव, संयुक्त रूप से चौथा व श्रद्धा त्रिपाठी, राजन यादव संयुक्त रुप से पांचवा स्थान प्राप्त किए। जबकि सीनियर वर्ग में उमेश यादव प्रथम, अजीत कुमार बिंद द्वितीय, ज्ञानेश सोनी , सुधांशु जायसवाल, सौरभ यादव संयुक्त रूप से तृतीय तथा अजय यादव, नीरज यादव ,अमित यादव, संयुक्त रुप से चौथा स्थान प्राप्त किए ।आयोजक संत लाल ने कहा कि विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी 10 फरवरी को समारोह के माध्यम से गणमान्य जनों के हाथों से पुरस्कृत किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक-अदालत 09 मार्च को

(भदोही) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश नसीर अहमद के मार्गदर्शन में दीवानी न्यायालय परिसर ज्ञानपुर में 9 मार्च दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा । जिसमें अपराधिक शमनीय वाद, एन. आई०एक्ट की धारा 138 के वाद , बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, विद्युत एवं जल बिल विवाद ,राजस्व (दाखिल खारिज, वरासत, खतौनी व बेदखली) चकबंदी ,श्रम, स्टैंप ,पारिवारिक वाद आदि अन्य मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव / सिविल जज सीनियर डिवीजन रघुवर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

20 hours ago