Categories: BiharCrime

सुशासन बाबु के राज में दुस्साहसिक अपराधी – पटना में दिनदहाड़े साढ़े सात लाख रुपए की बैंक लूट

अनिल कुमार

पटना : बिहार के राजधानी पटना में अपराधियों ने पुलिस को सरेआम चुनौती देते हुए फिर बैंक में घुस कर साढ़े सात लाख रुपए की लूट की है। पिछले 48 घंटे में बैंक से संबंधित यह दूसरी बड़ी लूट की घटना है। गुरुवार दोपहर पटना के राजीव नगर इलाके में स्थित बंधन बैंक में चार पांच हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुस कर साढ़े सात लाख रुपए लूट कर चलते बने। इस लूट की घटना को सिटी एसपी ने भी पुष्टि की है।

विगत कुछ दिनों से राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ में अचानक तेजी आयी है। तत्कालिन एसएसपी मनु महाराज के तबादले के बाद अपराधियों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। जो भी अपराधी लूटपाट की घटनाएं में शामिल रहते थे, तत्कालिन एसएसपी मनु महाराज के भय से राजधानी छोड़ चुके थे लेकिन उनके डीआईजी बनकर मुंगेर चले जाने से वर्तमान में अपराधियों का बोलबाला काफी बढ़ चुका है।

पिछले मंगलवार की रात में अपराधियों के गिरोह ने एकसाथ तीन एटीएम को गैस कटर से काट कर करीब 21लाख रूपया लूट कर चलते बने थे। वर्तमान पटना एसएसपी गरिमा मल्लिक के लिए लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे वर्तमान एसएसपी गरिमा मल्लिक वर्ष 2006 में पटना जिला की ग्रामीण एसपी रह चुकी है। इस नाते अपराधियों पर नकेल कसने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

12 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago