Categories: National

आलोक वर्मा के बाद अब राकेश अस्थाना की भी सीबीआई से छुट्टी

आदिल अहमद/आफताब फारुकी

नई दिल्ली: विवादों में घिरी सीबीआई के लिया मौजूदा समय फेरबदल का दिखाई दे रहा है। पहले सीबीआई के खिलाफ खुद सीबीआई खडी हुई। फिर उसके बाद मामला देश की सर्वोच्च अदालत के सामने आया। अदालत के फैसले के बाद निदेशक आलोक वर्मा की छुट्टी होने और फिर आलोक वर्मा के इस्तीफे के बाद अब सीबीआई के निदेशक के बाद पायदान नंबर दो पर मौजूद राकेश अस्थाना की भी सीबीआई से छुट्टी हो चुकी है।सीबीआई से उनका तबादला कर दिया गया है। राकेश अस्थाना के साथ-साथ तीन अन्‍य अफसरों का भी तबादला किया गया है। सूत्रों के अनुसार गुजरात काडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीबीआई से हटाकर उनका तबादला एविएशन सुरक्षा में कर दिया गया है। बता दें कि 24 जनवरी सीबीआई का नया निदेशक चुना जाना है।

आज गुरुवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि सीबीआई के तीन अन्य अधिकारियों संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक मनीष कुमार सिन्हा और पुलिस अधीक्षक जयंत जे नाईकनवरे के कार्यकाल में भी कटौती की गई है। ताजा आदेश ऐसे समय आया है जब कुछ दिन पहले आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया गया था और उन्हें दमकल, सिविल डिफेंस और होम गार्ड का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। आलोक वर्मा ने नया पद लेने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वह पुलिस सेवा से पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

बताते चले कि सीबीआई के नए डायरेक्टर की नियुक्ति पर फैसला लेने के लिए 24 जनवरी को सेलेक्शन कमिटी की बैठक होगी। बैठक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगी। बता दें कि आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ पद से हटाए जाने के बाद से ही यह पद खाली है। बता दें कि सीबीआई में नंबर दो रैंक के अधिकारी हैं राकेश अस्थाना, जिन्हें केंद्र सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में ऍफ़आईआर करने से पहले हायर अथॉरिटी की इजाज़त ज़रूरत नहीं थी। साथ ही सीबीआई को कोर्ट ने कहा कि 10 हफ़्ते में जांच पूरी करे। कोर्ट ने राकेश अस्थाना की गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक भी हटाई थी।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago