फारुख हुसैन
बेहजम खीरी थाना नीमगांव पुलिस लूट की घटनाओं को रोक पाने में विवश दिखाई पड़ रही है जिसके चलते थाना क्षेत्र में आए दिन लूट डकैती की वारदातों को बदमाशों के द्वारा दिया जा रहा है अंजाम जिसके चलते बीती रात थाना क्षेत्र के कस्बा सिकंन्द्राबाद पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बडे चौराहे पर मोहम्मदी निवासी दो ग्रामीणो के परिवारो को बंन्धक बना कर नकदी व जेवरो सहित लाखो की लूट। पीडित ने बताया दो घंन्टे तक लूट करते रहे शास्त्र आधा दर्जन बदमाश करीब दो घंन्टे तक लूटपाट करने के बाद। मौके पर पहुची पुलिस को देख गन्ने के खेत हो कर भागे बदमाश ।सुबह पीडित ने नीमगांव थाने मे दी तहरीर।
गनी के बडे पुत्र फरियाद ने बताया बदमाशो ने उसके हाथ कपडे से बाध दिए तथा घर मे रखे 96000 रुपये की नकदी तथा एक जोडी कान के झाले तथा छ सोने की.अंगूठी एक जोडी झुमकी एक सोने का हार लेकर करीब एक घंन्टे बाद बदमाशो ने जाते समय बाहर से कमरा बंन्द कर कर दिया वही पास मे रहने वाले परमेश्वर वर्मा पुत्र जयदेव के मकान पर धावा बोल दिया मकान के बाहर टीन के नीचे सो रहे परर्मेश्वर की कनपटी पर तंम्नचा लगा कर घर का दरवाजा खुलवा कर घर मे मौजूद सभी को गन दिखा कर घर के कमरो मे एक कोने मे खडा कर घर मे रखे 9 हजार रुपये की नकदी व जेवर लेकर फरार हो गये घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमगांव पुलिस ने बदमाशों की तलास शुरू कर दी है
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…