प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। चार दिन पूर्व मायके से अपने ससुराल आई युवती के जेवर उसका पति शुक्रवार की रात को जुआं खेलने के लिए ले गया। जुएं में सब कुछ हार जाने के बाद शनिवार की सुबह घर पहुंचे पति ने पत्नी के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसे केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया। इसके बाद युवती को कमासिन अस्पताल ले गए वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में युवती की मौत हो गई। घटना के पूर्व चचेरे भाई को मृतका के पति के बारे में बताया था।
कमासिन थाना क्षेत्र के मटेहना गांव निवासी फूला देवी (30) के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों को आधार माने तो उसका पति प्रमोद जुआं खेलने और शराब पीने का आदी है। चार दिन पूर्व मायके पड़री से ससुराल लौटी फूला के देव शुक्रवार की रात को उसका पति जुआं खेलने के लिए ले गया। जुआं में सब कुछ हार जाने के बाद प्रमोद शनिवार की सुबह अपने घर वापस आया। पत्नी ने जेवर पूछे तो प्रमोद का पत्नी से झगड़ा हो गया। इसी दौरान फूला ने अपने चचेरे भाई रामप्रकाश यादव को मोबाइल के जरिए हालात की जानकारी दी थी। इसके बाद प्रमोद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से झुलसी फूला देवी को उसका पति कमासिन अस्पताल ले गया। इसके बाद मायके पक्ष के लोगों को जानकारी हुई तो वह भी अस्पताल पहुंचे। कमासिन से चिकित्सकों ने फूला देवी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने भी देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतका के चचेरे भाई रामप्रकाश यादव ने बताया कि प्रमोद जुआं खेलने का आदी है। मृतका के दो बेटियां और एक बेटा है। बताया कि प्रमोद जयपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था। बीती 10 तारीख को वह जयपुर से मकर संक्रांति के मौके पर अपने घर आया था। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। अस्पताल की ओर से मुकामी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…