प्रत्यूष मिश्रा
बांदा। बिसंडा थाना क्षेत्र के नाहर पुरवा इलाके की एक किशोरी को चार लोगों ने बल पूर्वक अगवा करने के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किशोरी की हालत खराब होने पर राज खुलने के भय से चारों आरोपियों ने गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी और शव को खेतों में स्थित कुएं में फेंक दिया। मानवता को तार-तार कर देने वाली इस शर्मनाक घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छुट्टा घूम रहे थे, लेकिन खाकी ने भी अपने दिमाग का इस्तेमाल किया और घटना का पर्दाफाश करते हुए चारो हत्यारोपियों को धर दबोचा। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस कप्तान गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि चारों आरोपियों ने किशोरी को खेत से ही अगवा कर लिया था और आरोपी नीरज के ट्यूबवेल में ले गए थे। वहां पर अभियुक्तो ने किशोरी के साथ गैंगरेप किया। तीन दिन तक बंधक बनाकर ट्यूबवेल पर ही रखकर शारीरिक संबंध बनाते रहे। घटना को छिपाने के लिए कृष्ण कुमार उर्फ लालू और कंचन दिल्ली गए और दूसरे दिन वापस गांव आ गए। दो लोग राकेश और नीरज मृतका के साथ दुष्कर्म करते रहे। 8 जनवरी की रात को नरेश उर्फ बोस के खेत कमे पास स्थित कुएं पर चारों आरोपियों ने रात में मिलकर गला दबाकर किशोरी की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया था। चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…