संजय ठाकुर
मऊ : पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र बहादुर के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट द्धितीय व थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 31.12.2018 रात्रि लगभग 10ः30 बजे कोइरियापार से 02 शातिर शराब तस्करों मोहन पुत्र मौजी राम व सुनील चौहान पुत्र बालचन्द चौहान निवासीगण कोइरियपार थाना मुहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से 252 पेटी शराब, एक ड्रम टेम्प्रेटेड स्प्रीट (200 लीटर), पाउच व अपमिश्रित उपकरण बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 01/19 धारा 420,467,468,471,272,273 भादवि व 60/62/63 आबकारी अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
1. मोहन पुत्र मौजी राम निवासी कोइरियपार थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
2. सुनील चौहान पुत्र बालचन्द चौहान निवासी कोइरियपार थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
बरामदगी-
1. 252 पेटी (12096 शीशी 180 एमएल)।
2. 01 ड्रम टेम्प्रेटेड स्प्रीट (200 लीटर)।
3. 59 पेप्सी पाउच, 1500 खाली पाउच/रैपर व 02 प्लास्टिक पाइप।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त मोहन-
1. मु0अ0सं0 121/84 धारा 323,324,504 भादवि थाना मुहम्मदाबाद।
2. मु0अ0सं0 383/92 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना मुहम्मदाबाद।
3. मु0अ0सं0 103/10 धारा 110 सीआरपीसी थाना मुहम्मदाबाद।
4. मु0अ0सं0 590/10 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना मुहम्मदाबाद।
5. मु0अ0सं0 528/06 धारा 60 आ0 अधि0 थाना मुहम्मदाबाद।
6. मु0अ0सं0 510/08 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना मुहम्मदाबाद।
7. मु0अ0सं0 12/15 धारा 60 आ0 अधि0 थाना मुहम्मदाबाद।
8. मु0अ0सं0 01/19 धारा 420,467,468,471,272,273 भादवि व 60/62/63 आबकारी अधि0।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्धितीय, उ0नि0 सेनापति सिंह, हे0का0 ज्ञानचन्द मौर्या, आरक्षी अवधेश सिंह, सर्वेश यादव, महेश कुमार स्वाट टीम द्धितीय। निरीक्षक विमलप्रकाश राय प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद, उ0नि0 रामसजन नागर, उ0नि0 बेचू प्रसाद, हे0का0 अक्षय यादव, मनिराम, आरक्षी रणजीत यादव, लायक हुसैन थाना मुहम्मदाबाद।
उक्त बरामद/गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10,000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…