घोसी /मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुरचट्टी स्थित ओम तथागत इण्टर प्राइजेज जनसेवा केंद्र की दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर नगदी सहित पचास हजार रुपये से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक की सामान चुरा ले गये ।इस संबंध में पीड़ित ने घोसी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर निवासी ओमनाथ निषाद पुत्र सत्यनाथ निषाद की प्यारेपुरचट्टी पर ओम तथागत इंटर प्राइजेज जन सेवा केंद्र है ।शनिवार की शाम को प्रतिदिन की भांति ओम नाथ निषाद दुकान बंद करके घर चले गये ।सुबह ही ओम नाथ के रिस्तेदारी में चले जाने के चलते उनका छोटा भाई जयनाथ निषाद सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा देखकर अवाक रह गया। दिए गए तहरीर में साढ़े सत्र्रह हजार रूपये नकद ,पैतीस मोबाईल ,बड़ी संख्या में मेमोरी कार्ड, ईयर फोन ,एक लैपटॉप सहित एक लाख रूपये का चोरों द्वारा चुराने की बात कही है।
घोसी /मऊ घोसी कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुरचट्टी स्थित ओम तथागत इण्टर प्राइजेज जनसेवा केंद्र की दुकान से अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर नगदी सहित पचास हजार रुपये से अधिक का इलेक्ट्रॉनिक की सामान चुरा ले गये ।इस संबंध में पीड़ित ने घोसी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दे दिया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर निवासी ओमनाथ निषाद पुत्र सत्यनाथ निषाद की प्यारेपुरचट्टी पर ओम तथागत इंटर प्राइजेज जन सेवा केंद्र है ।शनिवार की शाम को प्रतिदिन की भांति ओम नाथ निषाद दुकान बंद करके घर चले गये ।सुबह ही ओम नाथ के रिस्तेदारी में चले जाने के चलते उनका छोटा भाई जयनाथ निषाद सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा देखकर अवाक रह गया ।दिए गए तहरीर में साढ़े सत्र्रह हजार रूपये नकद ,पैतीस मोबाईल ,बड़ी संख्या में मेमोरी कार्ड, ईयर फोन ,एक लैपटॉप सहित एक लाख रूपये का चोरों द्वारा चुराने की बात कही है।
घोसी/मऊ घोसी कोतवाली पुलिस ने कोपागंज थाने क्षेत्र के नवसेमर गांव निवासिनी सीमा सीमा यादव की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेश पर पति ,सास एवं ससुर के विरुद्ध दहेज़ उत्पीडन सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर क़ानूनी कार्यवाही कर रही है ।
कोपागंज थाने क्षेत्र के नवसेमर गाँव निवासिनी सीमा यादव पुत्री गिरीश यादव की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व घोसी कोतवाली क्षेत्र के चक मुसैयद गाँव निवासी रमेश पुत्र चन्द्रिका से हुई।शादी के बाद पति पत्नी से कोई औलाद नहीं हुई ।इसके गवना हुआ तो पति के साथ लगभग दो माह साथ रही ।इसी दौरान गर्भवती हो गयी जो लगभग तीन माह रहा ।इसके बाद सास, ससुर एवं पति मुझे विश्वास में लेकर गर्भपात करा दिया और पति को बाहर भेज कर मेरे साथ गलत बर्ताव करने के साथ ही गाली गुप्ता देने लगे ।इसके साथ ही पांच लाख रुपये एवं मोटरसाकिल व अन्य सामग्री की मांग सास चांदमती ,ससुर चंद्रिका एवं पति रमेश द्वारा किया जाने लगा ।असमर्थता जताने पर मारपीट कर घर से निकाल दिये तो किसी प्रकार से भाग कर मायके आयी और वही पर जीवन यापन कर रही हूं ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 323,504,313,498ए एवं 3/4डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई क्र रही है ।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…