Categories: Crime

इनामिया अपराधी घोषित शराब किंग और पुर्व सांसद जवाहर जायसवाल मध्य प्रदेश में गिरफ्तार

ईदुल अमीन

भोपाल/वाराणसी। इनामिया अपराधियों की धर पकड़ के बीच वाराणसी पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जब उत्तर प्रदेश एसटीऍफ़ ने मध्य प्रदेश में छापेमारी करके वाराणसी के इनामिया घोषित अपराधी और सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। वह बीते वर्षों वाराणसी में बैंक कर्मचारी की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और 25 हजार के इनामी जवाहर जायसवाल को यूपी एसटीएफ ने मध्य प्रदेश के दमोह से गिरफ्तार किया है। जवाहर जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद उसे दमोह कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाने की की तैयारी की जा रही है। एसटीएफ की वाराणसी यूनिट के सीओ विनोद सिंह ने पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि दमोह में जवाहर के छिपे होने की जानकारी मिलने पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से वहां के एक ठिकाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान जवाहर जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ़्तारी के बाद अब उसे स्थानीय अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है। सीओ ने बताया कि बैंक कर्मचारी की हत्या के इसी मामले में जवाहर जायसवाल का बेटा फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

वहीं जवाहर को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर वाराणसी लाने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले जवाहर जायसवाल और उनके बेटे पर 25-25 हजार का इनाम घोषित करने के बाद लुक आउट नोटिस जारी की गई थी। इसके अलावा इस केस में अदालत से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की कवायद चल रही थी। चार दिसम्बर 2018 को पिता-पुत्र के खिलाफ सीजेएम ने गैर जमानती वॉरंट जारी किया था।

बताते चले कि वाराणसी के अर्दली बाजार निवासी बैंक कर्मचारी महेश जायसवाल की 23 अप्रैल 2012 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। महेश के भाई संत प्रसाद की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लालपुर निवासी जवाहर जायसवाल और उनके बेटे गौरव का नाम विवेचना में शामिल किया गया था। जवाहर पर महाराजगंज जिले में गन्ना भुगतान के करीब 23 करोड़ रुपये के बकाया होने के मामले में भी केस दर्ज है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

6 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

6 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

6 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

8 hours ago