Categories: Kanpur

स्कूलों में गायों को बंद करने के बाद सक्रिय हुए अफसर, आवारा गायों को पकड़कर भौंती गौशाला भेजा जाएगा

आदिल अहमद
कानपुर। फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद किसानों ने जिस तरह से मवेषियों को स्कूलों में बंद किया,उसके बाद शासन काफी तेजी से सक्रिय हुआ है। इसी मुद्दे को लेकर मंडलायुक्त ने अफसरों के साथ बैठक की और सभी गौशालाओं को चालू करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सड़क पर घूमती आवारा गायों को अब भौंती गौशाला भेजा जाएगा। यही नही,बकरमंडी स्लाटर हाउस में कांजी हाउस बनाया जाएगा,जहां पर पुलिस की सुरक्षा में जानवरों को रखा जाएगा।
सचेंडी समेत विभिन्न जगहों पर जिस तरह से फसलों को नुकसान पहुंचाने पर किसानों ने गायों को प्राइमरी स्कूलों में बंद किया,वह एक बड़ा मुद्दा बना। इसी के बाद शासन में बैठे अफसर भी हरकत में आए। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को मंडलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा ने अपने कैंप कार्यालय में अफसरों के साथ बैठक की। इस बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि,1.20 करोड़ की धनराशि हर जिले को आवंटित की जा चुकी है,ऐसे में सभी गौशालाओं को चालू किया जाना सुनिष्चित किया जाए। अपर निदेशक पशुपालन को भी निर्देश दिए गए कि,आवारा जानवरों को हर हालत में कांजी हाउस भिजवाया जाए।
बैठक में मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त संतोष शर्मा को निर्देषित किया कि,आवारा पषुओं को पांच हजार क्षमता वाली भौंती गौशाला भेजा जाए। इसके साथ ही बकरमंडी स्लाटर हाउस में एक कांजी हाउस बनवाने को कहा गया,यहां पर पुलिस सुरक्षा में गायों को रखने के उन्होंने निर्देश दिए। कांजी हाउस में जानवरों के खाने,दवा और सफाई की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि,बड़े जानवरों पर 50 और छोटे जानवरों पर 25 रूपए प्रतिदिन का खर्च आएगा।
इसी को आधार मानते हुए मंडलायुक्त ने जानवरों पर खर्च करने को कहा,सभी पशु चिकित्साधिकारियों को भी निर्देष दिए गए कि, वह अपने क्षेत्र में बीमार पशुओं का इलाज करें। इसके साथ ही कांजी हाउस और गौशाला के प्रभारी अफसरों को कहा गया कि, यदि कोई जानवर छुड़ाने आता है तो संबंधित व्यक्ति की फोटो और आईडी जमा की जाए। यही नहीं प्रभारी अधिकारी संबंधित व्यक्ति के घर जाकर भी जांच करेगा कि,जहां पर जानवर गया है वह पहुंचा है कि नहीं।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

31 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

42 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

48 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago