Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

जनपद में नगर पालिका परिषद मोहम्मदी ने जिले का नाम रोशन किया – डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह

फारुख हुसैन

मोहम्मदी खीरी-स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की स्टार रैंकिंग के अंतर्गत मोहम्मदी नगर पालिका को थ्री स्टार नगर पालिका घोषित किया गया है। पूरे प्रदेश में सिर्फ तीन नगर पालिकाओं को यह गौरव हासिल हुआ है।जिनमें सीतापुर की खैराबाद,उन्नाव की गंगा घाट,तथा लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी नगर पालिका शामिल है। इतना ही नहीं पूरे भारत में लगभग 6000 नगर पालिका व नगर पंचायतों में मोहम्मदी नगर पालिका अभी तक 175 वे स्थान पर है। उक्त जानकारी नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया तथा अधिशासी अधिकारी डॉ डीके राय ने दी।

अधिशासी अधिकारी डॉ डीके राय ने बताया कि कूड़ा प्रबंधन व स्वच्छता को लेकर प्रदेश की 600  नगर पालिका व नगर पंचायतों में सिर्फ तीन नगरपालिका ऐसी है। जिनको थ्री स्टार रेटिंग दी गई है। जिसमें सीतापुर की खैराबाद, उन्नाव की गंगा घाट तथा लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी नगर पालिका शामिल है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पूरे देश में सिटीजन पार्टिसिपेशन की रैंकिंग में 6000 नगर पालिका व नगर पंचायतों में मोहम्मदी 175वीं रैंक पर है। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने कहा कि मोहम्मदी को यह सम्मान नागरिकों की जागरुकता तथा कूड़ा प्रबंधन के चलते मिला है।

उन्होंने कहा कि नगर में कई ऐसे स्थान बनाए गए हैं। जहां गीले कूड़े से खाद बनाई जा रही है। इसके अलावा नगर पालिका कर्मिंग कंपोस्टिंग पर भी काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अलीनगर के पास अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र बनाया जा रहा है। जहां आवारा गो वंशीय पशुओं रखे जाएंगे तथा वहीं पर उन पशुओं के गोबर से वर्मी कंपोस्टिंग कर खाद बनाई जाएगी उन्होंने कहा कि नगर में 7 जगह टॉयलेट बनवाए जा रहे हैं। जहां महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा सब्जी मंडी में एक बड़ा पिंक टॉयलेट बनवाया जा रहा है। जो सिर्फ महिलाओं के लिए ही होगा नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका पथ विक्रेताओं को पंजीकृत कर उनको आईकार्ड देगी तथा उनके बैठने का स्थान भी सुनिश्चित करेगी

उन्होंने नागरिकों से अपील की कि घरों में गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखें तथा कूड़ा कलेक्ट करने वाले स्वच्छता दूतों को गीला सूखा कचरा अलग अलग दें नगर पालिका अध्यक्ष ने नगर को गौरव दिलाने के लिए अधिशासी अधिकारी सहित नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य कर रहे स्वच्छता दूतों को भी धन्यवाद दिया तथा नगर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर की जनता जागरुक होकर जो सहयोग कर रही है।इससे उन्हें उम्मीद है की स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में नगर पालिका परिषद मोहम्मदी अच्छा स्थान प्राप्त करेगी। जनपद लखीमपुर जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा जिले का नाम नगर पालिका परिषद मोहम्मदी ने जो पाया है। उसके लिए यह हम सबके गौरव की बात है। मैं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र कुमार राय व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संदीप मेहरोत्रा कन्हैया व उनकी टीम को बधाई देता हूं।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

6 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

10 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

14 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

14 hours ago