फारुख हुसैन
बेहजम खीरी थाना नीमगांव क्षेत्र के भदूरी गाँव के उत्तर ब्रम्हदेव बाबा के स्थान के पास झूला के पेड़ से लटकता मिला एक युवक का शव। ग्रामीणों की सूचना पर नीमगांव पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
नीमगांव थाना क्षेत्र के भदूरी गाँव के उत्तर ब्रम्हदेव बाबा के स्थान के पास शिवपुरी निवासी रामकुमार के गन्ने के खेत की मेंड के पास लगे झूले के पेड़ मे 30 वर्षीय युवक का शव पैंट से लटकता हुआ मिला। जब भदूरी गाँव के लोग नित्यक्रिया के लिये गॉव के बाहर खेतो की तरफ गये तो देखा गया तो गाँव मे चर्चा फैल गयी। गाँव के लोगों ने सूचना नीमगांव पुलिस को दी। मौके पर पहुँची नीमगांव पुलिस ने क्षेत्र के दर्जनों गाँव के प्रधानों को सुचना दी गयी और वह सभी मौके पर पहुँचे।
लेकिन युवक की पहचान नही हो पाई। शव जब पेड़ से उतारा गया तो युवक के पाकेट से सम्सँग की पैड मोबाइल मिला। उसमे भी बैटरी चार्ज नही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उसके बाद नीमगांव पुलिस ने मोबाइल चार्ज किया। तब मोबाइल के जरिये उसकी शिनाख्त सलिकराम पुत्र चंद्र कुमार 30 निवासी टिकरा कला महोली सीतापुर के रुप मे हुई। नीमगांव इंसपेक्टर पान सिंह ने बताया परिजनों ने बताया है कि युवक दो बार सिविल सर्विस की परिक्षा दे चुका है। इस समय एलएलबी की तैयारी कर रहा था। मृतक के पिता चंद्रकुमार ने बताया सलिकराम डिप्रेशन मे रह रहा था। छोटी नौकरी करना नही चाह रहा था, बड़ी नौकरी की तलाश मे था।
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…
अंकित तिवारी प्रयागराज: जनपद प्रयागराज के उरुवा विकास खंड के अंतर्गत तुड़िहार, ओनौर कोड़निया, बरी,…
फारुख हुसैन डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने डॉ। मनमोहन सिंह के…