फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। सीओ और एआरटीओ ने छापेमारी करके 11 डग्गामार वाहनों को सीज किया है। इसके अलावा ओवरलोड तीन ट्रकों का भी चालान किया है। टीम ने सिंगाही के दो स्कूलों में भी जाकर गैसकिट लगे वाहनों से बच्चे न ढोने की हिदायत दी है। पहली बार इतने वाहनों पर कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि एआरटीओ पीके सिंह और टीएसआई सूर्यमणी यादव शनिवार सुबह करीब नौ बजे ढखेरवा पहुंचे। वहां पर एक गाड़ी सीज करने के बाद कस्बा पहुंचे। यहां पर बच्चों को लेकर एक ओमनी जा रही थी। ओमनी को रूकवाया तो उसमें गैस किट लगी हुई थी। उसके बाद स्थानीय चौराहे पर भी स्कूली बच्चों को ले जाते समय एक ओमनी मिली, जिसे रूकवाकर दो वाहनों को सीज कर दिया। उसके बाद टीम सीएचसी पर पहुंची।
वहां पर कई ओमनी खड़ी थी। तीन ओमनी को सीज किया। टीम ने खैरा कंपनी की एक डग्गा मार बस को भी सीज किया। उसके बाद टीम सिंगाही थाने पहुंची। वहां पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के साथ मेला मैदान पहुंची। मेला मैदान में चार ओमनी खड़ी थी, जिसमें एक ओमनी में सेल्फ नहीं था। उसमें जुगाड़ करके सवारियों को धोया जा रहा था। टीम ने चारों ओमनी को सीज कर दिया। उसके बाद ड्रीम्स पब्लिक स्कूल और सिंगाही पब्लिक स्कूल में पहुंचकर वहां के प्रधानाचार्य को गैसकिट लगी गाड़ी में बच्चे न ढोने की हिदायत देते हुए स्कूल की परमिट वाली गाड़ी से ही बच्चे ढ़ाने को कहा। उसके बाद सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली में ईंटा भरकर जा रहे थे। उस ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज किया। तीन वाहनों के चालक प होने के कारण लावारिस में गाड़ी सीज की गई है।
आफताब फारुकी डेस्क: बचपन की मुहब्बत को दुसरे के पास जाता देख माशूका कुछ ऐसी…
ईदुल अमीन डेस्क: बदायु से भाजपा विधायक हरीश चन्द्र शाक्य के खिलाफ अदालत के 10…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र स्थित ओमकार्लेश्वर इलाके में स्थित एक अधिवक्ता…
सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…
फारुख हुसैन डेस्क: एक तरफ जहा सभी सियासी दल दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी कर…
मो0 कुमेल डेस्क: खबरों को किस प्रकार से दबा दिया जाता है इसका एक जीता…