फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। सीओ और एआरटीओ ने छापेमारी करके 11 डग्गामार वाहनों को सीज किया है। इसके अलावा ओवरलोड तीन ट्रकों का भी चालान किया है। टीम ने सिंगाही के दो स्कूलों में भी जाकर गैसकिट लगे वाहनों से बच्चे न ढोने की हिदायत दी है। पहली बार इतने वाहनों पर कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि एआरटीओ पीके सिंह और टीएसआई सूर्यमणी यादव शनिवार सुबह करीब नौ बजे ढखेरवा पहुंचे। वहां पर एक गाड़ी सीज करने के बाद कस्बा पहुंचे। यहां पर बच्चों को लेकर एक ओमनी जा रही थी। ओमनी को रूकवाया तो उसमें गैस किट लगी हुई थी। उसके बाद स्थानीय चौराहे पर भी स्कूली बच्चों को ले जाते समय एक ओमनी मिली, जिसे रूकवाकर दो वाहनों को सीज कर दिया। उसके बाद टीम सीएचसी पर पहुंची।
वहां पर कई ओमनी खड़ी थी। तीन ओमनी को सीज किया। टीम ने खैरा कंपनी की एक डग्गा मार बस को भी सीज किया। उसके बाद टीम सिंगाही थाने पहुंची। वहां पर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के साथ मेला मैदान पहुंची। मेला मैदान में चार ओमनी खड़ी थी, जिसमें एक ओमनी में सेल्फ नहीं था। उसमें जुगाड़ करके सवारियों को धोया जा रहा था। टीम ने चारों ओमनी को सीज कर दिया। उसके बाद ड्रीम्स पब्लिक स्कूल और सिंगाही पब्लिक स्कूल में पहुंचकर वहां के प्रधानाचार्य को गैसकिट लगी गाड़ी में बच्चे न ढोने की हिदायत देते हुए स्कूल की परमिट वाली गाड़ी से ही बच्चे ढ़ाने को कहा। उसके बाद सड़क पर एक ट्रैक्टर ट्राली में ईंटा भरकर जा रहे थे। उस ट्रैक्टर-ट्राली को भी सीज किया। तीन वाहनों के चालक प होने के कारण लावारिस में गाड़ी सीज की गई है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…