फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। शहर के युवराज दत्त महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय “राष्ट्रीय सेवा योजना” तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के तत्वाधान में 19 जनवरी को जिला स्तरीय युवा संसद 2019 हेतु प्रतिभागियों के चयन के लिए आयोजित वॉक-इन प्रक्रिया के तीसरे दिन भी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने पूर्व की भांति दिए गए चार विषयों यथा-आर्थिक,सामाजिकस शक्तिकरण, वंचितों का समावेशन, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, बेटी बचाओ से शुरू होकर सुकन्या समृद्धि से होते हुए मुद्रा योजना तक सभी नागरिकों के लिए जीवन सुगमता का सुनिश्चयन ,शून्य सहिष्णता की मैप द्वारा भ्रष्टाचार पर नियंत्रण पर दिए गए समय से अपने विचार व्यक्त किए।
इस कार्यक्रम के लिए प्रस्तुत नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि वॉक-इन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को वॉक दक्षता विषय की जानकारी विचारों की स्पष्टता तथा आचरण के आधार परखने के बाद 50 प्रतिभागियों को 28 जनवरी 2019 को होने वाली जिला स्तरीय युवा संसद 2019 में प्रतिभाग के लिए चयनित किया जाएगा। तथा 20 प्रतिभागियों की प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी। इस वॉक-इन प्रक्रिया के निर्णायक डॉक्टर एस०सी० मिश्रा डॉ ज्योति पंथ मौजूद रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर डीएन मालपानी ने बताया की वॉक-इन “स्कीनिंग” से प्रक्रिया से चयनित 50 प्रतिभागियों के साथ साथ क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा डिजिटल प्रक्रिया से चयनित 50 प्रतिभागियों को सम्मिलित करते हुए कुल 100 छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में 28 जनवरी 2019 को होने वाली जिला स्तरीय युवा संसद 2019 में प्रतिभाग करेंगे।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस कार्यक्रम का संचालन कर रही है। शनिवार के कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक डॉ डीके सिंह, डॉ० नीलम त्रिवेदी, डॉ० नूतन सिंह, इस्टविभु, सत्येंद्र पाल सिंह, विजय प्रताप सिंह, दीपक कुमार बाजपेई समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…