Categories: Lakhimpur (Khiri)UP

ऐनम सेटर पर बच्चे बदलने और पैसे लेने का आरोप

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी। वो कहते हैं कि तुम हमें लाख सुधारने कि जुगत लगाते जाओ लेकिन हम सुधरने वाले नहीं हैं। जी हां ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश में! जी हां एक ओर हमारी मोदी सरकार स्वास्थय महकमें को सुधारने की लाख कोशिश में जुटी हुई है। लेकिन हमारा स्वास्थय महकमा है कि वो सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हम आपको दिखाने जा रहें हैं। एक ऐसा सनसनी खेज मामला जहां महिला के डिलेवरी होने के बाद महिला के घर वालों ने नवजात बच्चे को बदलने का आरोप लगाते हुए ऐनम सेंटर पर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि जन्म के समय बेटा हुआ और कुछ ही घंटो के बाद वो बेटी कैसे हो गयी और साथ ही वहां पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया है।

दरअसल ये सनसनी खेज मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया कलां का है जहां के मझगयी स्थित त्रिलोक पुर स्थित उप स्वास्थय केन्द्र पर रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम भंगवतनगर गुलरा की पत्नी पम्मी देवी को बीते मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई। तो वह उसे लेकर त्रिलोकपुर ऐनम सेंटर गया। जहां पर एएनम की गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी की नार्मल डीलीवरी के बाद एक बच्चे का जन्म हुआ। डिलेवरी के बाद आशा ने बताया कि उसका बेटा हुआ है। वह मिठाई लाकर खिलाये, यह सुनकर खुशी खुशी महिला का पति रविन्द्र मिठाई लेने चला गया। जब वह वापस आया तो उसको बताया गया कि उसकी बेटी हुई है। यह जानकार उसने वहां काफी मिन्नते की उसका बेटा उसे दे दिया जाये। परंतु उसकी नहीं सुनी गयी. जिसके बाद वह बेटी को लेकर चला गया।

फिर बाद में उसने बच्चा बदलने का आरोप और ऐनम सेटर पर पैसे लेने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर मझगयी चौकी पर दे दी। फिर उसके बाद महिला के परिवार वालों ने ऐनम सेंटर पर जमकर हंगामा करने लगे यह जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और पलिया सीएचसी के अधिक्षक डा एस।के। चौधरी अपनी डाक्टरों की टीम को लेकर पहुंचे और पूरी जांच पड़ताल की और महिला को लेकर पलिया सीएचसी लेकर आये। जहां उन्होने महिला और बच्चे का ब्लड टेस्ट करवाया। अधीक्षक का कहना है कि मां और बच्चे दोनों ग्रुप एक ही है और उनका बच्चा बदलने आरोप गलत है। लेकिन महिला और उसका पति इस बात को मानने को बिल्कुल तैयार नहीं है कि उसकी बेटी हुई है और वह बाहर डीएनए जांच की बात करवाने को बोल रहे हैं। फिलहाल अधीक्षक ने बच्चे बदलने के आरोप को गलत बताया है। उनका कहना है कि किसी ढोंगी बाबा के द्वारा उनको लड़का होने की बात बताकर उनका ब्रेन वाश कर दिया गया है और उधर पुलिस भी महिला और बच्चे के डीएनए टेस्ट करवाने की बात कह रही है और उनका आरोप सही पाये जाने पर कार्यवाही करने की बात भी कह रही है।

फिलहाल जो भी हो अब सवाल यह उठता है कि ऐनम सेटर पर जिस प्रकार से डीलीवरी के बाद पैसा लेने का मामला सामने आया है। उस पर क्या कार्यवाही होती है और साथ ही आशा के द्वारा खुद बताया जा रहा है कि यहां डीलीवरी के बाद सभी से पैसे लिये जाते है। जिसमें मुख्य भुमिका एऐनम और उसके साथी राकेश की बतायी जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

11 hours ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

11 hours ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

12 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

13 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

13 hours ago