तारिक खान
प्रयागराज। पूर्वोत्तर रेलवे का दारागंज रेलवे स्टेशन बृहस्पतिवार दस जनवरी से बंद हो जाएगा। इस स्टेशन पर दो माह तक किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं होगा। ऐसे में कुंभ के दौरान यात्रियों को इस बार वाराणसी एवं गोरखपुर रूट की ट्रेनों को पकड़ने के लिए झूंसी एवं इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन जाना होगा।
दरअसल, दारागंज स्टेशन कुंभ मेला क्षेत्र में ही है। गंगा पुल के निकट होने की वजह से मुख्य मार्ग से यह काफी ऊंचाई पर है। स्टेशन पर प्रवेश का रास्ता भी बेहद संकरा है। ऐसे में कुंभ मेले के दौरान अगर यहां भीड़ बढ़ती है तो स्टेशन के प्रवेश मार्ग पर ढलान होने की वजह से अनहोनी की आशंका रहती है। इस वजह से पिछले दिनों पूर्वोत्तर रेलवे और जिला प्रशासन के अफसरों ने बैठक कर तय किया कि मेला अवधि में स्टेशन बंद कर दिया जाए। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक दारागंज रेलवे स्टेशन दस जनवरी से दस मार्च तक बंद रहेगा। उधर, दारागंज से ही महज सौ मीटर की दूरी पर एक दूसरा स्टेशन प्रयागघाट टर्मिनल भी है। रेलवे की तैयारी है कि प्रयागघाट टर्मिनल से भी ज्यादा यात्रियों को प्रवेश न दिया जाए। ऐसे में लखनऊ, फैजाबाद, जौनपुर रूट की तरफ जाने वाले यात्रियों को प्रयाग जाकर ही ट्रेन पकड़नी होगी।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…