Categories: MauUP

मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के संग

मऊ : शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु हस्ताक्षर अभियान, मीडिया अभियान, प्रभात फेरियां/कैण्डील मार्च, पोस्टर-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार, पोस्टर-बैनर एवं स्टीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार, एकल अभिभावक सम्मान, दीवर पेंटिंग/दीवार लेखन, सोशल मीडिया के माध्यम से, स्टीकर्स अभियान, मेला का आयोजन सांस्कृतिक एवं अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से, रेडियो एफ0एम0 टेलीविजन दूरदर्शन के माध्यम से, किशोरी क्लब बनाकर, गिरते लिंगानुपात पर कालेजों व स्कूलों में सेमिनार कराकर, कन्या जन्मोत्सव/कन्या सप्ताह दिवस मनाकर, राष्ट्रीय कन्या दिवस मनाकर एवं 08 मार्च अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं/बालिकाओं को पुरस्कृत करने तथा 24 जनवरी को राष्ट्रीय कन्या दिवस पर कन्या जन्मोत्सव मनाने तथा कन्या पूजन जैसे कार्यक्रम का आयोजन कराने की योजना बनाई गयी,

सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0/जिला चिकित्सालय/प्राईवेट अस्पातलों में अभिभावकों को बच्चियों के जन्म पर गौरव सम्मान पत्र, बधाई पत्र दिये जाने की योजना बनाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा बैठक में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्यगण, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से तकनीकी सहायक, महिला समाख्या की टीम उपस्थित रही तथा सभी के द्वारा बैनर पर हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान का आरम्भ किया गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार प्रमोद पाण्डेय एवं मनोज पासवान द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं पर संगीत प्रस्तुत किया गया।

उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अनुप कुमार, विनीता पाण्डेय बाल कल्याण समिति, रेनू पाण्डेय विधिसह परिविक्षा अधिकारी, कनकप्रभा, अन्जू रानी, मंजू, इन्दू, विभा, जिला कार्यक्रम समन्वयक महिला समाख्या, महिला हेल्प लाईन, अनीता चौरसिया समाजिक कार्यकत्र्री, डा0 विजय नारायण पाण्डेय, शिवकुमार, शशि प्रकाश राय मजिस्ट्रेट बाल कल्याण समिति, शिवानन्द सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

मऊ :राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत चयनित/पात्र लाभार्थियों के राशन कार्डो में आधार फीडिंग एवं सीडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कुछ लाभार्थियों/आवेदकों का आधार पहले से ही अन्य राशन कार्डो पर फीड है। अतः अनुरोध है कि ऐसे लाभार्थी या/और ऐसी महिलाएं जिनका शादी के पश्चात् जिनका नाम एक से अधिक कार्डो में सम्मिलित है, वे अपना नाम एक राशन कार्ड को छोड़कर अन्य राशन कार्डो से हटवाने हेतु सम्बन्धित तहसील स्तरीय पूर्ति कार्यालयों में सम्पर्क करें। साथ ही ऐसे लाभार्थी/आवेदक जिनके संज्ञान में है कि आाधार किसी अन्य कार्ड में जुडे़ होने के कारण उनका नाम उनके कार्ड में सम्मिलित नहीं हो पा रहा है वे भी सम्बन्धित तहसील स्तरीय पूर्ति कार्यालयों में सम्पर्क करें।
उक्त आशय की जानकारी नरेन्द्र तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा दी गयी।

मऊ :स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ओ0डी0एफ0 ओलम्पिक में प्रतिभाग किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार वाहन एवं प्रचारक को आज दिनांक 5 जनवरी, 2019 सुबह 11:00 बजे डा0 छोटेलाल तिवारी खण्ड विकास अधिकारी परदहां द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पं0, सहायक विकास अधिकारी अनिल सिंह समाज कल्याण, ग्राम पंचायत अधिकारी अमरेश सिंह, अनुपमा सिंह, ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान संघ के जिला मंत्री रमेश यादव, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत लोहार, मोची, कुम्हार, हलवाई एवं हस्तशिल्पियों के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत पारम्परिक कारिगरों की कौशल वृद्धि हेतु प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर जारी अर्धकुशल श्रमिक के मजदूरी दर पर मानदेय देय होगा। सभी मानदेय शासन द्वारा उपलब्ध कराये जाने के पश्चात नियमानुसार किया जायेगा। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों को उन्नत प्रकार के टूल किट प्रदान किये जायेगे। प्रशिक्षण हेतु आवेदक दिनांक 09 जनवरी, 2019 को सांय 05:00 बजे तक अपना आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र मऊ में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय में निशुल्क परामर्श कक्ष से प्राप्त किया जा सकता है।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

20 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

20 hours ago

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…

21 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

22 hours ago